रिटायरमेंट के बाद कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करूंगा, प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई बोले- दारापुर, अमरावती और नागपुर में रहूंगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2025 18:36 IST2025-07-25T18:34:48+5:302025-07-25T18:36:09+5:30

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मैंने निर्णय लिया है कि सेवानिवृत्ति के बाद मैं कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करूंगा...सेवानिवृत्ति के बाद मुझे अधिक समय मिलेगा, इसलिए मैं दारापुर, अमरावती और नागपुर में अधिक समय बिताने का प्रयास करूंगा।’’

Maharashtra Chief Justice BR Gavai I not take any government post after retirement spend more time in Darapur, Amravati and Nagpur | रिटायरमेंट के बाद कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करूंगा, प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई बोले- दारापुर, अमरावती और नागपुर में रहूंगा

Maharashtra Chief Justice BR Gavai 

Highlightsन्यायमूर्ति गवई इस वर्ष नवंबर में सेवानिवृत्त होंगे। भारी भीड़ ने प्रधान न्यायाधीश का स्वागत किया।पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

अमरावतीः प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई ने शुक्रवार को कहा कि वह सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद स्वीकार नहीं करेंगे। वह महाराष्ट्र के अमरावती जिले में अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मैंने निर्णय लिया है कि सेवानिवृत्ति के बाद मैं कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करूंगा...सेवानिवृत्ति के बाद मुझे अधिक समय मिलेगा, इसलिए मैं दारापुर, अमरावती और नागपुर में अधिक समय बिताने का प्रयास करूंगा।’’ न्यायमूर्ति गवई इस वर्ष नवंबर में सेवानिवृत्त होंगे।

इससे पहले दिन में, गांव में पहुंचने पर लोगों की भारी भीड़ ने प्रधान न्यायाधीश का स्वागत किया। उन्होंने अपने पिता, केरल और बिहार के पूर्व राज्यपाल आर एस गवई के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

गवई ने दारापुर के रास्ते पर बनने वाले एक भव्य द्वार की आधारशिला भी रखी, जिसका नाम आर.एस. गवई के नाम पर रखा जाएगा। वह शाम को अमरावती जिले के दरियापुर कस्बे में एक न्यायालय भवन का उद्घाटन करेंगे। सीजेआई गवई शनिवार को अमरावती जिला एवं सत्र न्यायालय में स्वर्गीय टीआर गिल्डा स्मारक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे। भाषा धीरज अविनाश अविनाश

Web Title: Maharashtra Chief Justice BR Gavai I not take any government post after retirement spend more time in Darapur, Amravati and Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे