महाराष्ट्र उपचुनाव: 22 जिला परिषद सीटों पर भाजपा की जीत, एमवीए के खाते में 46 सीटें

By भाषा | Updated: October 6, 2021 23:39 IST2021-10-06T23:39:14+5:302021-10-06T23:39:14+5:30

Maharashtra by-elections: BJP wins 22 Zilla Parishad seats, 46 seats in MVA's account | महाराष्ट्र उपचुनाव: 22 जिला परिषद सीटों पर भाजपा की जीत, एमवीए के खाते में 46 सीटें

महाराष्ट्र उपचुनाव: 22 जिला परिषद सीटों पर भाजपा की जीत, एमवीए के खाते में 46 सीटें

मुंबई, छह अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को महाराष्ट्र के आधा दर्जन जिलों की 85 जिला परिषद सीटों के उपचुनाव में 22 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस को 144 पंचायत समिति सीटों में से 36 पर जीत हासिल हुई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिणामों में यह जानकारी दी गई है।

छह जिला परिषदों धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर, पालघर की 84 रिक्त सीटों और 37 पंचायत समितियों की 141 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ और बुधवार को मतगणना हुई।

इसके अलावा, एक जिला परिषद सीट और तीन पंचायत समिति वार्ड में उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव हुआ।

छह जिला परिषदों की 85 सीटों में से, भाजपा ने सबसे अधिक 22 सीटें जीतीं, जबकि सत्तारूढ़ एमवीए (महा विकास अघाड़ी) के घटक दलों कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना ने क्रमशः 19, 15 और 12 सीटों पर जीत हासिल हुई। एमवीए को कुल 46 सीटों पर जीत हासिल हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra by-elections: BJP wins 22 Zilla Parishad seats, 46 seats in MVA's account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे