नासिकः ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी आग, नाबालिग सहित 11 लोगों की मौत, पीएम ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

By अनिल शर्मा | Published: October 8, 2022 07:39 AM2022-10-08T07:39:25+5:302022-10-08T09:53:07+5:30

अधिकारी के मुताबिक, ‘स्लीपर’ कोच वाली इस निजी बस में करीब 30 यात्री सवार थे।

Maharashtra Bus fire in Nashik 8 people burnt alive injured admitted to hospital | नासिकः ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी आग, नाबालिग सहित 11 लोगों की मौत, पीएम ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

नासिकः ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी आग, नाबालिग सहित 11 लोगों की मौत, पीएम ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

Highlights हादसा तड़के लगभग पांच बजे औरंगाबाद रोड पर हुआ शनिवार तड़के एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद  बस में आग लग गई।

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार तड़के एक बस में आग लगने से नाबालिग सहित कम से कम ग्यारह लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि  महाराष्ट्र के नासिक शहर में शनिवार तड़के एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद बस में आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा तड़के लगभग पांच बजे औरंगाबाद रोड पर हुआ, जब बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। अधिकारी के मुताबिक, ‘स्लीपर’ कोच वाली इस निजी बस में करीब 30 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि बस ने नांदुर नाका पर एक ट्रक को टक्कर मारी और कुछ ही मिनटों में उसमें आग लग गई।

अधिकारी के अनुसार, शवों और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों में ज्यादातर बस के यात्री शामिल हैं। ट्रक धुले से मुंबई जा रहा था।  अभी भी डॉक्टर की पुष्टि के साथ मौतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। 

 

Web Title: Maharashtra Bus fire in Nashik 8 people burnt alive injured admitted to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे