महाराष्ट्र : पालघर में पेड़ से लटका मिला एक शख्स का शव, परिवार ने की जांच की मांग

By भाषा | Updated: September 8, 2021 10:13 IST2021-09-08T10:13:05+5:302021-09-08T10:13:05+5:30

Maharashtra: Body of a man found hanging from tree in Palghar, family demands probe | महाराष्ट्र : पालघर में पेड़ से लटका मिला एक शख्स का शव, परिवार ने की जांच की मांग

महाराष्ट्र : पालघर में पेड़ से लटका मिला एक शख्स का शव, परिवार ने की जांच की मांग

पालघर, आठ सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में 20 वर्षीय युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसकी मौत की जांच कराने की मांग की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नायगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने मंगलवार को नायगांव इलाके में एक नाले से सटे छोटे से पेड़ से राजेश सिंह की लाश लटकती देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक दिहाड़ी मजदूर औरर आदतन शराब पीने वाला था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को वसई में सरकारी अस्पताल भेजा और अचानक हुई मौत का एक मामला दर्ज कर लिया।

बाद में, युवक के परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की है।

उन्होंने कहा कि उसे शराब पीने की आदत थी और उसने नायगांव इलाके में कुछ शराब दुकान के मालिकों से बहुत सा पैसा उधार लिया हुआ था।

परिवार ने मांग की है कि पुलिस उसकी मौत के मामले की विस्तृत जांच करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Body of a man found hanging from tree in Palghar, family demands probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे