Maharashtra Board Result 2018:जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (SSC)/12वीं (HSC) के रिजल्ट, mahresult.nic.in पर करें चेक
By धीरज पाल | Updated: May 10, 2018 18:37 IST2018-05-04T20:52:42+5:302018-05-10T18:37:09+5:30
MSBSHSE Maharashtra Board Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (MH SSC Result 2018) और 12वीं (MH HSC Result 2018) के छात्रों को अब रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशिल वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Maharashtra Board Result 2018
महाराष्ट्र, 10 मई: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (MH SSC Result 2018) और 12वीं (MH HSC Result 2018) के छात्रों को रिजल्ट का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। महाराष्ट्र बोर्ड के सूत्रों की मानें तो बोर्ड के 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) की कॉपियां जांचने का कार्य लगभग पूरी हो चुकी है। कॉपियों के मूल्यांकन के बाद महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) कभी भी गुजरात बोर्ड के 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) के रिजल्ट की घोषणा कर सकती है। हालांकि एमएसबीएसएसएसई बोर्ड ने परिणाम जारी करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। छात्र अपने रिजल्ट और रिजल्ट से संबंधित ताजा अपडेट के लिए ऑफिशिल वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस तारीख तक आ सकते हैं MSBSHSE बोर्ड के रिजल्ट
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं (SSC) की परीक्षा 1 मार्च से शुरू कराई थी जो 24 मार्च तक आयोजित कराई गई। वहीं महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (HSC) की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई और 20 मार्च तक चली। बोर्ड की सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में आ सकता है। वहीं 12वीं का रिजल्ट मई महीने के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। साल 2017 में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 13 जून में घोषित किया गया था।
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा में लगभग 17.03 लाख छात्र एग्जाम में शामिल हुए। जबिक 12वीं कक्षा में लगभग 14 लाख से अधिक छात्रों ने एग्जाम में शामिल हुए।
Maharashtra Board Result 2018 का रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर जाएं।
2. फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद कक्षा 10वीं / 12वीं (MH SSC Result 2018/ MH HSC Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें।
4. अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।
5. सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा।
महाराष्ट्र बोर्ड के बारे में
महाराष्ट्र माध्यमिक बोर्ड अधिनियम 1 9 65 के तहत महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) का गठन किया गया। यह बोर्ड एक वैधानिक और स्वायत्त निकाय है। बोर्ड का सबसे प्रमुख कार्य महाराष्ट्र एसएससी (कक्षा 10) और महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) हर साल दो बार परीक्षाएं। परीक्षा इस साल फरवरी-मार्च 2018 में आयोजित की गई थी और एमएसबीएसएचएसई परिणाम 2018 या महाराष्ट्र बोर्ड परिणाम 2018 मई 2018 के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा और महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2018 जून, 2018 में किसी भी दिन घोषित किया जाएगा।