महाराष्ट्र: भाजपा, मनसे ने औरंगाबाद में शिवसेना के प्रस्तावित विरोध मार्च की आलोचना की

By भाषा | Updated: November 12, 2021 18:47 IST2021-11-12T18:47:32+5:302021-11-12T18:47:32+5:30

Maharashtra: BJP, MNS criticize Shiv Sena's proposed protest march in Aurangabad | महाराष्ट्र: भाजपा, मनसे ने औरंगाबाद में शिवसेना के प्रस्तावित विरोध मार्च की आलोचना की

महाराष्ट्र: भाजपा, मनसे ने औरंगाबाद में शिवसेना के प्रस्तावित विरोध मार्च की आलोचना की

औरंगाबाद, 12 नवंबर भाजपा और मनसे की औरंगाबाद इकाई ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और महंगाई को लेकर शनिवार को केंद्र के खिलाफ शहर में विरोध मार्च निकालने की शिवसेना की योजना की आलोचना की है।

राज्य में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दल शिवसेना का विरोध मार्च क्रांति चौक और गुलमंडी के बीच होगा, जिसमें पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत भाग लेंगे।

हालांकि, मनसे के जिला प्रमुख सुहास दशरथे ने कहा कि सत्ता में होने के बावजूद शिवसेना ने औरंगाबाद में पानी की समस्या को कम करने के लिए कुछ नहीं किया, जबकि उनके भाजपा के समकक्ष संजय केनेकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार को पेट्रोल और डीजल पर राज्य करों में कटौती करनी चाहिए और लोगों को राहत देनी चाहिए।

इस मांग को लेकर भाजपा ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: BJP, MNS criticize Shiv Sena's proposed protest march in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे