मुंबई, 26 दिसम्बर महाराष्ट्र में कोल्हापुर के उपमहापौर संजय मोहिते अपने नगरपालिका वार्ड के निवासियों से मिलने के लिए हर सुबह अपनी साइकिल से जाते हैं।
मोहिते का मानना है कि इस दिनचर्या से उन्हें अपने वार्ड के निवासियों के संपर्क में रहने और उनके मुद्दों को हल करने में मदद मिलती है। उन्होंने साइकिल से यात्रा करने से स्वास्थ्य को लाभ होने का भी जिक्र किया।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पिछले दस वर्षों से साइकिल से जाकर लोगों से मिलना उनकी दिनचर्या है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने नगरपालिका वार्ड में सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच हर रोज साइकिल से घूमता हूं और इससे मुझे प्रत्येक निवासी के संपर्क में रहने में मदद मिलती है। साइकिल चलाने से मैं तंदुरुस्त भी रहता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।