Maharashtra Assembly polls: महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, अजित पवार की यात्रा में विधायक जीशान सिद्दीकी, पिता बाबा सिद्दीकी भी छोड़ चुके राहुल गांधी साथ!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2024 15:38 IST2024-08-19T15:35:51+5:302024-08-19T15:38:22+5:30

Maharashtra Assembly polls 2024: यात्रा दोपहर में मुंबई के बांद्रा ईस्ट पहुंची, जहां से सिद्दीकी कांग्रेस विधायक हैं। सिद्दीकी के पिता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए थे।

Maharashtra Assembly polls 2024 Shock Congress MLA Zeeshan Siddique, father Baba Zeeshan Siddique also left Rahul Gandhi with Ajit Pawar in his visit | Maharashtra Assembly polls: महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, अजित पवार की यात्रा में विधायक जीशान सिद्दीकी, पिता बाबा सिद्दीकी भी छोड़ चुके राहुल गांधी साथ!

photo-lokmat

Highlightsविधान पार्षद चुनावों के दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी।जीशान सिद्दीकी उन छह विधायकों में शामिल थे। कार्यक्रमों और बैठकों में आमंत्रित नहीं कर रही है।

Maharashtra Assembly polls 2024: महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की जन सम्मान यात्रा में हिस्सा लिया। सिद्दीकी ने यह भी कहा कि कांग्रेस उनकी उपेक्षा कर रही है। यात्रा दोपहर में मुंबई के बांद्रा ईस्ट पहुंची, जहां से सिद्दीकी कांग्रेस विधायक हैं। सिद्दीकी के पिता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए थे। पिछले महीने राज्य में विधान पार्षद चुनावों के दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी।

ऐसी चर्चा थी कि जीशान सिद्दीकी उन छह विधायकों में शामिल थे। जीशान सिद्दीकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का स्वागत करने की जिम्मेदारी ले रहा हूं, क्योंकि उनकी रैली मेरे विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। मैं इस अवसर पर सरकार की माझी लाडकी बहिन योजना के लिए अपना समर्थन जता रहा हूं, जिससे हमारे राज्य की कई महिलाओं को बहुत लाभ होगा।’’

कांग्रेस पर हमला करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि उनकी पार्टी उन्हें कार्यक्रमों और बैठकों में आमंत्रित नहीं कर रही है। उन्होंने दावा किया, ‘‘कुछ दिन पहले सांसद वर्षा गायकवाड़ ने मुंबई में न्याय रैली आयोजित की थी, जो मेरे विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरी। कांग्रेस में होने के बावजूद मुझसे न तो सलाह ली गई और न ही मुझे इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

मेरे साथ ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है।’ बांद्रा ईस्ट के विधायक ने कहा, ‘कांग्रेस ने उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वितरित करना शुरू कर दिया है। हालांकि, जब मेरे प्रतिनिधि ने पार्टी से संपर्क किया, तो उन्हें नामांकन पत्र देने से मना कर दिया गया। मेरे लिए संदेश स्पष्ट है। फिर भी, मैं आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।’

Web Title: Maharashtra Assembly polls 2024 Shock Congress MLA Zeeshan Siddique, father Baba Zeeshan Siddique also left Rahul Gandhi with Ajit Pawar in his visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे