महाराष्ट्र चुनाव: अपने घर मातोश्री के क्षेत्र में शिवसेना पराजित, कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी जीते

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 25, 2019 07:46 AM2019-10-25T07:46:36+5:302019-10-25T08:12:16+5:30

Bandra East constituency: शिवसेना भले ही महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में जीत गई हो लेकिन उसे अपने घर मातोश्री के क्षेत्र में स्थित सीट ही हार का सामना करना पड़ा

Maharashtra Assembly Polls 2019: Shiv Sena loses in Bandra East constituency, Where Thackeray family residence Matoshree falls | महाराष्ट्र चुनाव: अपने घर मातोश्री के क्षेत्र में शिवसेना पराजित, कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी जीते

शिवसेना के अपने घर के क्षेत्र में ही हार का सामना करना पड़ा

Highlightsबांद्रा ईस्ट से शिवसेना के विश्वनाथ महाडेश्वर को कांग्रेस के जिशान सिद्दीकी ने हरायाइस विधानसभा क्षेत्र में ही ठाकरे परिवार का घर मातोश्री स्थित है

मुंबई। बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट पर शिवसेना को जबरदस्त झटका लगा है। शिवसेना के लिए यह निर्वाचन क्षेत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी प्रमुख का निवास मातोश्री भी इसी क्षेत्र में स्थित है। 

इस सीट से शिवसेना 2009 से लगातार जीत रही थी। इस सीट से मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर को कांग्रेस प्रत्याशी जिशान सिद्दीकी से चुनावी समर में पराजय का स्वाद चखना पड़ा। 

अपने घर के क्षेत्र में हारी शिवसेना

बताया जा रहा है कि यहां से शिवसेना की विद्यमान विधायक तृप्ति सावंत को शिवसेना द्वारा टिकट नहीं दिए जाने और पार्टी में आंतरिक विद्रोह के चलते शिवसेना प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा। बांद्रा पूर्व से विजयी हुए जीशान सिद्दीकी कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के पुत्र हैं। शिवसेना ने विद्यमान विधायक अशोक पाटिल और तृप्ति सावंत को दरकिनार कर विश्वनाथ महाडेश्वर को टिकट दिया था।

बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जिशान सिद्दीकी को 37,636 वोट मिले, जबकि शिवसेना के विश्वनाथ महाडेश्वर को 23,069 वोट ही मिले।  शिवसेना की पराजय का मुख्य कारण बनी पार्टी की विद्रोही प्रत्याशी तृप्ति सावंत को 23,856 वोट मिले। वहीं मनसे के अखिल चित्रे को 10,403 वोट मिले हैं।

तृप्ति की उम्मीदवारी नकारे जाने से नाराज थे कार्यकर्ता:

बांद्रा पूर्व से वर्तमान विधायक तृप्ति सावंत चुनाव लड़ने की मांग कर रही थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। मातोश्री के बाहर तृप्ति ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर शिवसेना अध्यक्ष से इस पर पुनर्विचार के लिए आग्रह भी किया था। जिसके बाद शिवसेना ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर निष्कासित कर दिया था।

अंतत: तृप्ति ने महाडेश्वर के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। उन्हें अंतिम दिन नामांकन वापस लेने के लिए भी कहा गया था, लेकिन उन्होंने पार्टी नेतृत्व के फैसले को नकार दिया था।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Shiv Sena loses in Bandra East constituency, Where Thackeray family residence Matoshree falls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे