शरद पवार भारी बारिश में भीगकर भी करते रहे रैली को संबोधित, सोशल मीडिया में जमकर हुई तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 19, 2019 10:09 AM2019-10-19T10:09:45+5:302019-10-19T10:09:45+5:30

Sharad Pawar: एनसीपी प्रमुख शरद पवार सतारा में एक चुनावी रैली को भारी बारिश में भीगने के बावजूद संबोधित करते रहे, तस्वीर वायरल होने के बाद हुई जमकर तारीफ

Maharashtra Assembly Polls 2019: Sharad Pawar, addresses rally in Satara amid heavy rain, Social Media praises it | शरद पवार भारी बारिश में भीगकर भी करते रहे रैली को संबोधित, सोशल मीडिया में जमकर हुई तारीफ

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सतारा में बारी बारिश में भीगकर किया रैली को संबोधित

Highlightsशरद पवार ने सतारा में भारी बारिश में भीगकर किया रैली को संबोधितपवार ने कहा, उनकी रैली में बारिश, सतारा में एनसीपी के चमत्कार का संकेत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आने के साथ ही मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के स्टार कैंपेनर पूरे जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं। 

नेताओं के बीच चुनाव प्रचार को लेकर ऐसा जोश है कि भारी बारिश भी उन्हें इससे रोक नहीं पा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ भी दिखा, जिन्होंने सतारा में भारी बारिश के बीच भी एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। 

पवार बारिश में भीगने के बावजूद करते रहे रैली को संबोधित

पवार की रैली शुरू होते ही बारिश शुरू हो गई, जो रैली के आगे बढ़ने के साथ और तेजी होती गई, लेकिन बारिश से पूरी तरह भीगने के बावजूद पवार डटे रहे और लोगों को संबोधित करना जारी रखा। बारिश में भीगे होने के बावजूद शरद पवार की चुनावी रैली को संबोधित करने की तस्वीर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया में जमकर हुई तारीफ

पवार की बारिश में भीगकर रैली को संबोधित करने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई और लोगों ने 80 साल की उम्र के बावजूद उनके इस समर्पण और जज्बे की जमकर तारीफ की।

पवार ने अपनी रैली के दौरान हुई बारिश को भगवान का तोहफा करार देते हुए कहा कि एनसीपी सतारा जिले में चमत्कार करेगी।

पवार ने कहा, 'मैंने लोकसभा चुनावों के दौरान गलत उम्मीदवार चुना था। मैं खुले तौर पर इसे स्वीकार करता हूं। लेकिन मैं खुश हूं कि सतारा के लोग उस गलती को सुधारने के लिए 21 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं।'

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के चुनाव पर एनसीपी कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है। 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को होगी, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Sharad Pawar, addresses rally in Satara amid heavy rain, Social Media praises it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे