महाराष्ट्र चुनाव: किसानों को कर्ज माफी नहीं, कर्ज मुक्ति दिलाएंंगे: आदित्य ठाकरे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 15, 2019 08:33 AM2019-10-15T08:33:34+5:302019-10-15T08:33:34+5:30

Aaditya Thackeray: युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी का लक्ष्य किसानों को कर्ज माफी नहीं बल्कि कर्ज मुक्ति है

Maharashtra Assembly Polls 2019: Not only loan waiver but debt redemption for farmers is our agenda: Aaditya Thackeray | महाराष्ट्र चुनाव: किसानों को कर्ज माफी नहीं, कर्ज मुक्ति दिलाएंंगे: आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे ने कहा, हमारा लक्ष्य किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाना है

Highlightsआदित्य ठाकरे ने कहा, 'हमारा लक्ष्य किसानों की कर्ज मुक्ति'आदित्य ने कहा, 'बेरोजगारों को रोजगार दिलवा कर विकास की गंगा बहाएंगे'

रिसोड़। सेवा सत्ता में रहने के बावजूद हमने किसानों, सामान्य व्यक्ति, गरीबों एवं मजदूरों के लिए रास्ते पर उतरकर आंदोलन किए तथा उन्हें न्याय दिलवाया। हमारा मकसद नए महाराष्ट्र का निर्माण करना, किसानों को कर्ज माफी नहीं बल्कि कर्ज से मुक्ति दिलाना है यह मत शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने व्यक्त किया। वे स्थानीय कृषि उपज मंडी में महागठबंधन के उम्मीदवार विश्वनाथ सानप के लिए आयोजित प्रचार सभा में बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सड़कों का जाल बिछा दिया जाएगा, बेरोजगारों को रोजगार दिलवा कर विकास की गंगा बहाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में आदित्य ठाकरे एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों ने शिवाजी महाराज की तस्वीर का पूजन किया। ठाकरे का सभी ने सामूहिक सत्कार किया। 

इस अवसर पर सांसद भावना गवली, विधायक गोपीकिसन बाजोरिया, वाशिम के नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप हेड़ा, शिवसेना तहसील प्रमुख महादेवराव ठाकरे, शिवसेना उप- जिला प्रमुख चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील पाटिल, शिवसंग्राम जिला अध्यक्ष विष्णुपंत भुतेकर आदि महागठबंधन के पदाधिकारी उपस्थित थे। सांसद भावना गवली एवं विधायक बाजोरिया ने भी सभा को संबोधित किया।

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होना है जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है। आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं और वह चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Not only loan waiver but debt redemption for farmers is our agenda: Aaditya Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे