महाराष्ट्र चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी का मस्ती भरा अंदाज, रैली के बाद करने लगे डांस, वीडियो वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 19, 2019 09:08 AM2019-10-19T09:08:53+5:302019-10-19T09:08:53+5:30

Asaduddin Owaisi: एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान औरंगाबाद की एक रैली के बाद करने लगे डांस

Maharashtra Assembly Polls 2019: Asaduddin Owaisi performs a dance step during a rally in Aurangabad, Video goes Viral | महाराष्ट्र चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी का मस्ती भरा अंदाज, रैली के बाद करने लगे डांस, वीडियो वायरल

औरंगाबाद की रैली में असदुद्दीन ओवैसी करने लगे डांस

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी औरंगाबाद में एक रैली के बाद करने लगे डांसओवैसी ने इस चुनावी रैली में पीएम मोदी और बीजेपी पर साधा निशाना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है और सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। 

अपने बयानों के लिए चर्चित ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस चुनाव प्रचार के दौरान अलग ही रंग में नजर आए और एक चुनावी रैली के दौरान वह संगीत की धुनों पर थिरकते नजर आए, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

चुनावी रैली में डांस करने लगे असदुद्दीन ओवैसी, वीडियो वायरल

एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में ओवैसी औरंगाबाज के पैठान गेट में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद अचानक ही डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रैली को संबोधित करने के बाद सीढ़ियों से उतरने के दौरान ओवैसी अचानक डांस करते और अपने हाथ में ली हुई फूल माला से फूल फेंकते नजर आ रहे हैं।  

औरंगाबाद की इस रैली में ओवैसी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम को 1993 मुंबई दंगों पर श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए।

ओवैसी औरंगाबाद क्षेत्र में प्रचार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं क्योंकि 2019 लोकसभा चुनावों में यहां से उनकी पार्टी एआईएमएम का सांसद जीता है, वहीं 2014 विधानसभा चुनावों में यहां से उनकी पार्टी के विधायक भी जीते थे। 

 

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Asaduddin Owaisi performs a dance step during a rally in Aurangabad, Video goes Viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे