लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: सहयोगी दलों के नेताओं को तोड़ रही भाजपा, मुश्किल में पार्टियां

By बलवंत तक्षक | Updated: October 10, 2019 05:45 IST

भुसावल में भाजपा के एक पार्षद रवींद्र खरात और उनके परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या होने के बाद उनके अंतिम संस्कार में भाजपा नेताओं से ज्यादा रिपिब्लकन पार्टी ऑफ इंडिया (रिपाई ‘आ’) के कार्यकर्ताओं की संख्या थी

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर अपने ही सहयोगी दलों को कमजोर करने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. कमल निशान पर लड़ाया, वह भाजपा का ही हो गया

केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर अपने ही सहयोगी दलों को कमजोर करने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर समझौते के बाद दूसरे दलों के उम्मीदवारों को भाजपा अपने चुनाव चिह्न् पर चुनाव लड़ा रही है. पार्टी लंबे समय से सरकार में शामिल अपने ही सहयोगी दलों के सदस्यों को सुनियोजित ढंग से अपने पाले में लाती रही है. जिस सहयोगी को

कमल निशान पर लड़ाया, वह भाजपा का ही हो गया.भाजपा ने आधिकारिक रूप से रिपाई (आ) को चार सीटें देने का ऐलान किया है, लेकिन यहां भी ये चारों उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिह्न् पर चुनाव लड़ेंगे. भुसावल में भाजपा के एक पार्षद रवींद्र खरात और उनके परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या होने के बाद उनके अंतिम संस्कार में भाजपा नेताओं से ज्यादा रिपिब्लकन पार्टी ऑफ इंडिया (रिपाई ‘आ’) के कार्यकर्ताओं की संख्या थी. यहां तक कि रिपाई (आ) के अध्यक्ष रामदास आठवले भी अपने आधिकारिक कार्यक्रम स्थगित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने भुसावल पहुंचे थे.रवींद्र खरात भुसावल म्यूनिसिपल चुनाव में भाजपा के टिकट पर पार्षद चुने जाने से पहले लंबे समय तक रिपाई (आ) के सदस्य थे. भाजपा और रिपाई (आ) महाराष्ट्र में सहयोगी पार्टियां हैं और रिपाई (आ) ने जब

भुसावल सिविक पोल में सीट की मांग की तो भाजपा ने इस सीट को सिर्फ एक शर्त पर रिपाई को दिया था कि रवींद्र भाजपा के चुनाव चिह्न् पर लड़ेंगे. इस कदम से भाजपा के लिए दो चीजें पक्की हुईं. पहली, पार्टी के चुनाव चिह्न् पर लड़ने वाला उम्मीदवार अपने आप उनकी पार्टी में आ गया और दूसरा, इससे भाजपा की ताकत बढ़ने का संदेश गया.

 सदाभाऊ खोत को स्वाभिमानी शेतकारी संगठना (एसएसएस) के अध्यक्ष राजू शेट्टी का विश्वासपात्र और उनका पुराना सहयोगी माना जाता था. वह देवेंद्र फडणवीस सरकार में एसएसएस कोटे से मंत्री भी बने थे. हालांकि 2017 में सदाभाऊ एसएसएस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए. शेट्टी के समर्थक दावा करते हैं कि भाजपा के संपर्क में आने के बाद सदाभाऊ का पार्टी को लेकर रवैया बदल गया था और उन्हें पाला बदलने में ज्यादा समय नहीं लगा. इससे नाराज शेट्टी ने इसके तुरंत बाद केंद्र और राज्य की भाजपा-शिवसेना सरकार से खुद को अलग कर लिया था.भाजपा ने आरएसपी नेता को दिया टिकट, पार्टी ने कर लिया किनारा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दौंड विधानसभा से राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के मौजूदा विधायक राहुल कुल को टिकट दिया है. आधिकारिक रूप से भाजपा का कहना है कि राहुल को आरएसपी के साथ हुए सीट बंटवारे के तहत टिकट मिला है. हालांकि आरएसपी चीफ महादेव जंकार ने इसे धोखा बताया है. उन्होंने दावा किया कि उनका कोई भी कार्यकर्ता भाजपा के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेगा. जंकार ने कहा, ‘‘ ये मेरे उम्मीदवार नहीं है. जिस दिन से उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना शुरू किया, उस दिन से वे भाजपा के हो गए.

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में लेंगे सीएम पद की शपथ, जानें इससे जुड़ी 10 अहम बातें

भारत अधिक खबरें

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख

भारतआखिर हो क्या रहा है?, सदन से गायब हैं मंत्री, विधायक भास्कर जाधव ने कहा-आजकल तो कुछ भी सूचित नहीं किया जाता

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका

भारतMadhya Pradesh: पुलिस वाहन से ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 जवानों की दर्दनाक मौत