महाराष्ट्रः 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड-19 संक्रमित, राज्य में सख्त हो सकती हैं पाबंदियां

By अनिल शर्मा | Published: January 1, 2022 03:18 PM2022-01-01T15:18:41+5:302022-01-01T15:27:53+5:30

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में अब तक कुल 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

maharashtra ajit pawar said 10 ministers and more than 20 MLAs infected with covid-19 restrictions may be strict in the state | महाराष्ट्रः 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड-19 संक्रमित, राज्य में सख्त हो सकती हैं पाबंदियां

महाराष्ट्रः 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड-19 संक्रमित, राज्य में सख्त हो सकती हैं पाबंदियां

Highlightsमहाराष्ट्र में 10 से अधिक मंत्रियों और 20 से अधिक विधायकों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैप्रदेश के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो सख्त प्रतिबंध लगाया जा सकता हैमहाराष्ट्र में शुक्रवार को 8,067 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए

मुंबईः महाराष्ट्र में कोविड-19 के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही इसके नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने भी सरकार की चिंता बढ़ा रखी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र ने 8,067 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जो एक दिन पहले की तुलना में 50% की वृद्धि थी। इस बात की चिंता जाहिर करते हुए महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में अब तक कुल 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई का हवाला देते हुए कहा कि यदि राज्य में नए मामले बढ़ते रहे तो सख्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। उन्होंने इस दौरान ओमीक्रोन का भी जिक्र किया। कहा, ''ध्यान रखें कि नया वेरिएंट (ओमिक्रॉन) तेजी से फैलता है और इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपील की है और कुछ राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे में मामले बढ़ रहे हैं। 

अजीत पवार ने यह भी कहा कि संभावित खतरों को देखते हुए 'हमने हाल ही में विधानसभा सत्र को छोटा कर दिया है। अब तक, 10 से अधिक मंत्रियों और 20 से अधिक विधायकों ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।''

पवार ने कहा कि राज्य सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि अगर मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी रही तो सख्त प्रतिबंध होंगे। सख्त प्रतिबंध से बचने के लिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं। 

Web Title: maharashtra ajit pawar said 10 ministers and more than 20 MLAs infected with covid-19 restrictions may be strict in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे