औरंगाबाद (महाराष्ट्र), आठ मई महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने औरंगाबाद में खाम नदी पुनरूद्धार परियोजना की समीक्षा करने के बाद कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में नदी का इतिहास और नदी की बदलती संरचना की जानकारी शामिल की जानी चाहिए।
पर्यावरण और पर्यटन मंत्री ने स्थानीय निकाय प्रमुख आस्तिक कुमार पांडेय के साथ शुक्रवार को वीडियो-कांफ्रेंस के माध्यम से औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) की इस परियोजना की समीक्षा की।
अधिकारी ने बताया कि निकाय आयुक्त ने जनभागीदारी से हो रही नदी की सफाई, आसपास वनीकरण और सुन्दरीकरण के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि ठाकरे ने मीठी और पंचगंगा नदियों की पुनरुद्धार योजना पर काम करने के अपने अनुभव के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को कहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।