महाराष्ट्र : नवी मुंबई में तलोजा औद्योगिक इलाके में भीषण आग लगी

By भाषा | Updated: February 9, 2021 17:39 IST2021-02-09T17:39:51+5:302021-02-09T17:39:51+5:30

Maharashtra: A massive fire broke out in Taloja industrial area in Navi Mumbai | महाराष्ट्र : नवी मुंबई में तलोजा औद्योगिक इलाके में भीषण आग लगी

महाराष्ट्र : नवी मुंबई में तलोजा औद्योगिक इलाके में भीषण आग लगी

ठाणे, नौ फरवरी नवी मुंबई के तलोजा औद्योगिक इलाके में चार फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि दिन में 11 बजकर 50 मिनट के आसपास लगी आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें जारी हैं।

आरंभिक सूचना के मुताबिक एक फैक्ट्री से आग की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे यह पास की तीन इकाइयों तक पहुंच गयी। इन तीनों फैक्ट्री में तेजाब, पैकेजिंग और कपड़े से जुड़ा काम होता है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

कदम ने बताया कि तलोजा, रबाले, कलमबोली और खारघर से दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने के लिए पानी के कुछ टैंकर भी भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आग बुझाने के अभियान पर नजर रखे हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: A massive fire broke out in Taloja industrial area in Navi Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे