महाराष्ट्र : व्यापारी के खिलाफ किसानों से दो करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 11, 2021 13:55 IST2021-03-11T13:55:09+5:302021-03-11T13:55:09+5:30

Maharashtra: A case of fraud against farmers, amounting to more than two crore rupees from farmers, filed | महाराष्ट्र : व्यापारी के खिलाफ किसानों से दो करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र : व्यापारी के खिलाफ किसानों से दो करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज

लातूर (महाराष्ट्र) 11 मार्च महाराष्ट्र में पुलिस ने एक व्यापारी के खिलाफ किसानों से उनकी फसलों को कथित तौर पर महंगे दाम में खरीदने के नाम पर उनसे दो करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उस्मानाबाद जिले के देवलाली गांव के 50 वर्षीय एक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने 2018-19 में एक व्यापारी को 5.40 लाख रुपये में 133 क्विंटल सोयाबीन बेचा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि व्यापारी ने उसे ‘चेक’ दिया, जिसे बैंक ने अस्वीकृत कर दिया। किसान ने फिर उससे नगद मांगा लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद किसान को पता चला कि व्यापारी ने कथित तौर पर 43 और किसानों को कुल 2.17 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है।

उन्होंने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर शिवाजी नगर पुलिस ने बुधवार को भादंवि की धारा 420 और 406 के तहत व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: A case of fraud against farmers, amounting to more than two crore rupees from farmers, filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे