महाराष्ट्र : एफडीए के छापे में जब्त खाद्य तेल के 50 प्रतिशत नमूने मिले अप्रमाणित

By भाषा | Updated: February 2, 2021 12:35 IST2021-02-02T12:35:28+5:302021-02-02T12:35:28+5:30

Maharashtra: 50 percent samples of edible oil seized in FDA raid | महाराष्ट्र : एफडीए के छापे में जब्त खाद्य तेल के 50 प्रतिशत नमूने मिले अप्रमाणित

महाराष्ट्र : एफडीए के छापे में जब्त खाद्य तेल के 50 प्रतिशत नमूने मिले अप्रमाणित

ठाणे, दो फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने पिछले महीने छापा मारकर बड़ी मात्रा में तेल जब्त किया और जांच में पाया गया गया कि इनमें 50 प्रतिशत से अधिक खाद्य तेल गैर प्रमाणित थे। एफडीए ने इस बारे में बताया है।

एफडीए ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ठाणे और पास के मुंबई में खुदरा एवं थोक विक्रेताओं के आठ प्रतिष्ठानों पर 16 जनवरी को छापा मारा गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया कि सरसों, मूंगफली, सूरजमुखी और पामोलिन के तेल समेत करीब 4.98 करोड़ रुपये के खाद्य तेल जब्त किए गए।

जांच एजेंसी ने बताया कि बाद में इन तेलों से 93 नमूने जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 49 (52.6 प्रतिशत) नमूने गैर प्रमाणित पाए गए।

एफडीए ने बताया कि संबंधित प्राधिकारों से प्रमाणित तेल को बिक्री के लिए भेज दिया गया। गैर प्रमाणित तेल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञप्ति के अनुसार एफडीए के संयुक्त आयुक्तों को समूचे राज्य में भंडारित एवं बेचे जा रहे विभिन्न खाद्य तेलों की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 50 percent samples of edible oil seized in FDA raid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे