लाइव न्यूज़ :

महाराणा प्रताप जयंती: चेतक की मौत पर फूट फूट कर रोए थे राणा, जानिए रोचक बातें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 09, 2018 7:40 PM

राजपूत राजा महाराणा प्रताप की बहादुरी के किस्सों के साथ ही उनके घोड़े चेतक की वफादारी और जाँबाजी मशहूर है। चेतक ने राणा की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं की।

Open in App

आज (नौ मई) को महाराणा प्रताप की जयंती है। महाराणा का जिक्र आते ही हल्दीघाटी का जिक्र आता है। जून 1576 में महाराणा प्रताप का मुगल बादशाह अकबर का सेना से हल्दीघाटी में सामना हुआ था। हल्दीघाटी का युद्ध हारकर भी राणा अमर हो गये। हल्दीघाटी का युद्ध न केवल राणा बल्कि उनके घोड़े चेतक की बहादुरी के लिए भी याद किया जाता है। चेतक ने महाराणा प्रताप के साथ कई युद्धों में अहम भूमिका निभायी थी। हल्दीघाटी के युद्ध में राणा की सेना में करीब 20 हजार सैनिक थे। वहीं मुगल सेना में करीब 85 हजार सैनिक थे। चार गुना बड़ी सेना से लड़ते हुए एक वक्त ऐसा आया कि राणा को अपनी हार दिखने लगी। राणा के लिए अपना प्राण बचाने का सवाल खड़ा हो गया। 

राणा हल्दीघाटी के मैदान से दुश्मन सेना को चीरते हुए चेतक पर सवार होकर निकले। दुश्मनों ने राणा और चेतक पर घातक हमला किया। हमले में चेतक घायल हो गया लेकिन वो रुका नहीं। चेतक के सामने सबसे मुश्किल घड़ी तब आयी जब राणा को बचाने के लिए उसे 26 फीट गहरे दरिया में छलांग लगानी पड़ी। अगर चेतक ने वो जानलेवा छलाँग न लगायी होती तो राणा का दुश्मन के हाथों पड़ना तय था। चेतक ने राणा की जान तो बचा ली लेकिन इस छलाँग ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घायल चेतक ने दम तोड़ दिया। कहते हैं कि चेतक की मौत पर राणा फूट फूट कर रोये थे।

जहाँ चेतक की मौत हुई वहाँ आज उसके नाम का मंदिर और बाग बना हुआ है। चेतक की आँखें नीली थीं। उसकी ताकत का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि अपने भाले और कवच के साथ राणा का कुल वजन 200 किलो से ज्यादा होता था जिसके साथ चेतक को बिजली की रफ्तार से दौड़ लगानी होती थी। 

महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 में मेवाड़ (राजस्थान) में हुआ। वह राजा उदयसिंह के पुत्र थे। कहा जाता है कि महाराणा प्रताप का कद साढ़े सात फुट था। उनका वजन 110 किलोग्राम था। उनके सुरक्षा कवच का वजन 72 किलोग्राम और भाले का वजन 80 किलो था। कवच, भाला, ढाल और तलवार आदि को मिलाये तो वे युद्ध में 200 किलोग्राम से भी ज्यादा वजन उठाकर लड़ते थे। 

महाराणा की वीरता से केवल राजपूत या मेवाड़ के लोग प्रभावित नहीं थे। अकबर के नवरत्नों में शामिल कवि और सिपहसालार रहीम ने राणा की मौत के बाद लिखा था कि उनके जैसे वीर की कीर्ति सदैव गूँजती रहेगी और हिंदुसस्तानी राजकुमारों में उनका जैसा कोई नहीं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

टॅग्स :महाराणा प्रताप जयंती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकश्मीर: इस साल 8 जून को क्षीर भवानी मेला का होगा आयोजन, हिन्दुओं की आस्था को दर्शाने वाली मंदिर पर हर साल उमड़ती है भक्तों की भारी भीड़

भारत9 मई का इतिहास : 22 साल बाद बनकर तैयार हुआ ताजमहल, मेवाड़ के राणा प्रताप का जन्म

भारतपीएम नरेंद्र मोदी ने गोखले और महाराणा प्रताप की जयंती पर ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, लिखा- कोटि-कोटि नमन

ज़रा हटकेसुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ मिनटों बाद ही संजय राउत ने किया ट्वीट, 'सत्यमेव जयते, सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं'

भारतमहान अकबर नहीं, बल्कि महाराणा प्रताप ही हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ

भारत अधिक खबरें

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब

भारतKaiserganj constituency: क्या सपा, बसपा की चुनौती के सामने पिता का दबदबा कायम रख पाएंगे छोटे 'भूषण'?

भारतSwati Maliwal Case: विभव कुमार की गिरफ्तारी को अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की साजिश बताया, कल MP, MLA के साथ पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय