महान अकबर नहीं, बल्कि महाराणा प्रताप ही हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ

By भाषा | Published: June 15, 2018 01:57 PM2018-06-15T13:57:54+5:302018-06-15T13:57:54+5:30

मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की जयन्ती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा ‘‘हल्दीघाटी के युद्ध में कौन जीता, कौन हारा यह महत्वपूर्ण नहीं है।

Akbar was not great, Maharana Pratap was. Says yogi adityanath | महान अकबर नहीं, बल्कि महाराणा प्रताप ही हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ

महान अकबर नहीं, बल्कि महाराणा प्रताप ही हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश, 15 जून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगल बादशाह अकबर के बजाय राजपूत शासक महाराणा प्रताप को महान करार देते हुए कहा है कि महाराणा ने उस वक्त की सबसे बड़ी सैन्य ताकत के सामने जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया था, उसका उदाहरण बिरले ही मिलता है।

मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की जयन्ती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा ‘‘हल्दीघाटी के युद्ध में कौन जीता, कौन हारा यह महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि अपनी सेना के साथ उस समय की सबसे बड़ी ताकत के सामने जूझते हुए महाराणा प्रताप ने जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया था, इतिहास में इस प्रकार के उदाहरण बिरले ही मिलते हैं।’’

सपा नेता के विवादित बोल - सीएम योगी ने करवाया है बंगले में तोड़फोड़

अखिलेश यादव के बंगला विवाद में नया खुलासा, पत्रकार का दावा- सिर्फ फर्नीचर पर ही खर्च किए 21 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा, ‘‘यही नहीं, वह लड़ाई एक दिन की नहीं थी। वह युद्ध कई वर्षों तक अरावली की पहाड़ियों में लड़ा गया और अंततः अपने सभी दुर्ग और किलों को वापस जीत करके महाराणा प्रताप ने यह बात साबित की थी कि महान अकबर नहीं, बल्कि महान राणा प्रताप ही हैं, जिन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम के बल पर उस कालखण्ड में भी भारत के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की थी।’’

योगी सरकार की बीमार है स्वास्थ्य व्यवस्था, एंबुलेंस के इंतजार में मां का ऑक्सीजन सिलेंडर लादे खड़ा रहा युवक

योगी आवास से 500 मीटर दूर डॉक्टर कफील खान के भाई को मारी गोली, बोले- 'अल्लाह रहम करे, मैं झुकने वाला नहीं'

योगी ने कहा, ‘‘जरा सोचिये अगर महाराणा प्रताप ने अकबर की अधीनता स्वीकार कर ली होती तो क्या आज हम मेवाड़ के उस राजवंश को राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में इस तरह का सम्मान देते। वही बात आज के परिप्रेक्ष्य में हम सब पर भी लागू होती है। जब हम अपने उस तनिक से स्वार्थ के लिये अपने समाज, अपने धर्म, अपनी संस्कृति और अपने राष्ट्र के साथ कभी-कभी इस प्रकार की छेड़छाड़ करने लगते हैं, जिससे अपूरणीय क्षति की सम्भावना बनी रहती है।’’

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पत्रिका ‘अवध प्रहरी’ के विशेषांक का विमोचन भी किया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Akbar was not great, Maharana Pratap was. Says yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे