महाकुंभ-2021: मुख्यमंत्री रावत ने हरिद्वार में 120 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया

By भाषा | Updated: March 20, 2021 19:30 IST2021-03-20T19:30:34+5:302021-03-20T19:30:34+5:30

Mahakumbh-2021: Chief Minister Rawat inaugurated 120 crore schemes in Haridwar | महाकुंभ-2021: मुख्यमंत्री रावत ने हरिद्वार में 120 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया

महाकुंभ-2021: मुख्यमंत्री रावत ने हरिद्वार में 120 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया

हरिद्वार, 20 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को हरिद्वार में 120 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि कुंभ पूरे विश्व की धरोहर है और यह 12 साल में एक बार आता है।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि ऐसे में कुंभ को लेकर लोगों में उत्साह तो जरूर था लेकिन कोविड-19 को लेकर असमंजस की स्थितियां बनी हुई थीं और यहां व्यापारी वर्ग से लेकर आम जन में चिंताएं थीं जिसे देखते हुए उनकी सरकार ने कुंभ में आने जाने की अनावश्यक रोक- टोक को खत्म कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन केंद्र द्वारा जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों का हर हाल में पालन करना होगा।’’

रावत ने कहा कि कुंभ पर हमारा पूरा ध्यान है और इसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों के बारे में अखाड़ा परिषद से लेकर श्रद्धालुओं तक सबको बताया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ में रेल का सपना पूरा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पहले लोग सड़क की मांग करते थे और आज ट्रेन की बात हो रही है और यह बदलाव उनके नेतृत्व में ही संभव हो पाया है।

रावत ने कहा कि आने वाले दिनों में यहां रोजगार की भी कोई कमी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज देश का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन पूरे विश्व में उनकी नेतृत्व क्षमता का लोहा माना जाता है और उनके नेतृत्व की तारीफ की जाती है।

इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई विधायक और अधिकारी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahakumbh-2021: Chief Minister Rawat inaugurated 120 crore schemes in Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे