महाकालेश्वर मंदिर की इंदौर हवाई अड्डे पर ‘प्रसाद’ काउंटर खोलने की योजना

By भाषा | Updated: December 23, 2021 12:38 IST2021-12-23T12:38:53+5:302021-12-23T12:38:53+5:30

Mahakaleshwar Temple plans to open 'Prasad' counter at Indore airport | महाकालेश्वर मंदिर की इंदौर हवाई अड्डे पर ‘प्रसाद’ काउंटर खोलने की योजना

महाकालेश्वर मंदिर की इंदौर हवाई अड्डे पर ‘प्रसाद’ काउंटर खोलने की योजना

उज्जैन, 23 दिसंबर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद भक्तों को इंदौर हवाई अड्डे और उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बुधवार को बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के प्रसाद का एक-एक काउंटर इंदौर हवाई अड्डे और उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर खोलने का प्रस्ताव है।

मंदिर की रसोई में प्रसाद के रुप में देशी घी से लड्डू तैयार किए जाते हैं और वर्तमान में ये केवल मंदिर परिसर में ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

धाकड़ ने कहा कि मंदिर प्रबंधन 300 रुपए प्रति किलो मूल्य पर प्रसाद उपलब्ध कराता है।

महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां देश विदेश से भक्त दर्शनों के लिए आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahakaleshwar Temple plans to open 'Prasad' counter at Indore airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे