लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में मौसमः खजुराहो में पारा पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस, नौ जिलों में लू की चेतावनी, राजस्थान में धूल भरी आंधी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: March 30, 2021 18:32 IST

इंदौर में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जबलपुर में 40.5 डिग्री और ग्वालियर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देबीते 24 घंटों में दर्ज हुए अधिकतम तापमान पर नजर डालें तो भोपाल में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज हुआ. जबलपुर, छतरपुर, सागर, दमोह, भोपाल, धार, रतलाम, दतिया, ग्वालियर एवं गुना जिलों में लू का प्रभाव रहा. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में अधिकत तापमान रहा.

भोपालः मध्य प्रदेश में इस साल गर्मी के तेवर बेहद तीखे हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में  राज्य में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया है.

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए अधिकतम तापमान पर नजर डालें तो भोपाल में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज हुआ. इंदौर में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जबलपुर में 40.5 डिग्री और ग्वालियर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान  राज्य के नौ जिलों में लू चलने की संभावना व्यक्त की है.

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में रीवा, सतना, उमरिया, जबलपुर, छतरपुर, सागर, दमोह, भोपाल, धार, रतलाम, दतिया, ग्वालियर एवं गुना जिलों में लू का प्रभाव रहा. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में अधिकत तापमान रहा. रीवा संभाग के जिलों में काफी बढ़ा. राज्य के शेष संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.

राज्य के ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूपसे अधिक, राज्य के जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा राज्य के शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सैल्सियस  प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में न्यूनतम तापमान शहडोल, होशंगाबाद एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में काफी बढ़ा. राज्य के शेष संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. राज्य के सागर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहा. राज्य के शहडोल, भोपाल, ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहा. राज्य के शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सैल्सियस रायसेन में दर्ज किया गया.

लू चलने की चेतावनी: मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों मेेंं रीवा, सतना, छतरपुर, दमोह, भोपाल, रतलाम, दतिया, ग्वालियर एवं गुना जिलों में कहीं कहीं लू चलने की संभावना है.

जयपुर सहित राजस्थान के अनेक जिलों में धूल भरी आंधी, चुरू में रिकार्ड तोड़ गर्मी

बदले मौसम के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक जिले मंगलवार दोपहर को आंधी की चपेट में आए जहां 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की धूलभरी हवाएं चल रही हैं. वहीं बीते चौबीस घंटे में चुरू में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस शहर में मार्च महीने का अब तक का रिकार्ड तापमान है.

मंगलवार दोपहर बाद आयी आंधी ने राजधानी जयपुर सहित जैसलमेर, बीकानेर व जोधपुर सहित अनेक जिलों को अपनी आगोश में ले लिया. इससे लोगों को गर्मी से तो थोड़ी राहत मिली लेकिन तेज हवा के साथ उड़ती रेत से लोग खासे परेशान हुए। इस आंधी से अभी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर जिलों व इन जिलों के आसपास के क्षेत्र में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की धूलभरी हवाएं/ 50 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार तक की आंधी जारी रहने की सम्भावना है.

इस बीच पिछले 24 घंटों में चूरू सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 8.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, चूरू में सोमवार यानी 29 मार्च को मापा गया मार्च के माह में अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान है. इससे पहले 31 मार्च 2017 को मार्च माह में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

टॅग्स :मौसममौसम रिपोर्टमध्य प्रदेशभोपालइंदौरभारतीय मौसम विज्ञान विभागराजस्थानजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई