मध्य प्रदेश : जबलपुर में पुलिस पर पथराव, जलते पटाखे फेंके

By भाषा | Published: October 19, 2021 11:54 PM2021-10-19T23:54:08+5:302021-10-19T23:54:08+5:30

Madhya Pradesh: Stone pelting, burning firecrackers thrown at police in Jabalpur | मध्य प्रदेश : जबलपुर में पुलिस पर पथराव, जलते पटाखे फेंके

मध्य प्रदेश : जबलपुर में पुलिस पर पथराव, जलते पटाखे फेंके

जबलपुर (मप्र), 19 अक्टूबर मध्य प्रदेश के जबलपर शहर में मंगलवार को कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव करने के साथ जलते हुए पटाखे फेंके, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि घटना शहर के मछली बाजार इलाके में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन मिलाद-उन-नबी के मौके पर उस वक्त हुई, जब बड़ी तादात में लोग मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे और पुलिस उन्हें निर्धारित मार्ग से जाने के लिए कह रही थी।

जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया, ‘‘मछली बाजार इलाका संवेदनशील इलाका है और इसे देखते हुए वहां पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और जलते हुए पटाखे फेंके। इसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।’’

जिलाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पुलिस पर पटाखे और पत्थर फेंकने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Stone pelting, burning firecrackers thrown at police in Jabalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे