लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: ओले के साथ हुई बारिश, कोहरे से घिरे कई शहर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 3, 2020 05:33 IST

मध्य प्रदेश में नए साल में मौसम ने तीखे तेवर दिखाए हैं. साल के पहले दिन बुधवार से कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की खबरें आईं, जिससे फसल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं गुरुवार को भी कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे, जिसके चलते ठंड और बढ़ गई.

Open in App

मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलों के साथ बारिश हुई है, तो कई शहर कोहरे से घिर गए. घने कोहरे का असर रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ा है. ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है, तो फ्लाइट भी लेट हो रही है. मौसम के इस तीखे तेवर से लोग परेशान हो गए तो वहीं किसान अपनी फसल को लेकर फिर चिंतित हुआ है.

मध्य प्रदेश में नए साल में मौसम ने तीखे तेवर दिखाए हैं. साल के पहले दिन बुधवार से कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की खबरें आईं, जिससे फसल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं गुरुवार को भी कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे, जिसके चलते ठंड और बढ़ गई.

ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ अब राज्य के मालवा अंचल में घने कोहरे और बारिश के साथ ओलावृष्टि की खबरें आ रही हैं. राज्य के सिवनी, बालाघाट के अलावा शहडोल और इंदौर संभाग के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है, जिससे ठंड तो बढ़ी है साथ ही रेल और विमान यातायात भी प्रभावित हुआ है. राज्य के इंदौर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते मुंबई जाने वाले इंडिगो, दिल्ली जाने वाली एयर इडिंया की फ्लाइटें विलंब से उड़ान भर पाई. इसी तरह उतर भारत और दिल्ली की ओर से मध्यप्रदेश आने वाली ट्रेनें करीब 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी भोपाल में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही शहर सुबह से ही गहरे कोहरे की चादर में लिपटा रहा. भोपाल में धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसका असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भोपाल में बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश होने के कारण ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन से चार दिनों तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना है.

फसलों के नुकसान की आशंका

ओलावृष्टि होने से प्रदेश का किसान एक बार फिर अपनी फसल को लेकर चिंतित हुआ है. बारिश और ओलो से फसलों को भारी नुकसान की आशंका है. कृषि विभाग ने फसलों को पाले से बचाव के लिए किसानों को सलाह दी है. विभाग द्वारा कहा गया है कि पाले से बचाव के लिए फसलों में हल्की सिचाई करें. खेत के चारों कोनों में धुंआ करके भी पाले के प्रकोप से फसल को बचाया जा सकता है.

जबलपुर, रीवा, सागर संभागों में हो सकती है ओलावृष्टि

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान शहडोल, जबलपुर, रीवा और सागर संभागों के जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसी तरह राज्य के उज्जैन, इंदौर, भोपाल संभाग के जिलों में हल्का, मध्यम कोहरा और सागर, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के होशंगाबाद संभाग के जिलों के अलावा बुरहानपुर, गुना, शिवपुरी, नीमच और मंदसौर जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. 

टॅग्स :मध्य प्रदेशलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई