नीमचःघोड़ी पर बारात निकालने को लेकर दलितों पर हो रहे हमले के मद्देनजर मध्य प्रदेश के नीमच में एक दलित व्यक्ति ने पुलिस सुरक्षा के बीच अपनी बिंदोली (बारात) निकाली। गौरतलब है कि हाल ही में उदयपुर के सालेरा खुर्द गांव में एक दलित शख्स पर बिंदोली पर बारात निकालने को लेकर हमला किया गया था।
दलित परिवार ने मध्य प्रदेश पुलिस से शादी के लिए सुरक्षा की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी को नीमच के सरसी गांव के एक दलित व्यक्ति को उसकी बारात के लिए सुरक्षा प्रदान की गई। दूल्हे राहुल मेघवाल ने इस बाबत कहा कि "हमने पुलिस सुरक्षा के लिए आवेदन किया था क्योंकि डर था कि कुछ लोग शादी की बारात में बाधा डाल सकते हैं।"
मनासा के एसएचओ केएल डांगी ने बताया, परिवार को अंदेशा था कि कहीं बिंदोली को बाहर निकालने पर विरोध न हो जाए, जिस पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सारे इंतजाम किए गए थे। बिंदोली को शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया, जिसमें ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।