मध्य प्रदेश: ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा वाहन पलटने से एक महिला की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: May 9, 2021 22:30 IST2021-05-09T22:30:43+5:302021-05-09T22:30:43+5:30

Madhya Pradesh: One woman killed, four injured after overturning a vehicle filled with oxygen cylinders | मध्य प्रदेश: ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा वाहन पलटने से एक महिला की मौत, चार घायल

मध्य प्रदेश: ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा वाहन पलटने से एक महिला की मौत, चार घायल

श्योपुर (मप्र), नौ मई मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आ रहा पिकअप वाहन अचानक पिछला टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे इसमें सवार एक महिला की मौत हो गई और चालक सहित चार अन्य लोग घायल हो गए।

यह घटना श्योपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर गोरस-कराहाल के पास हुई।

बड़ोदा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) वीरेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि मालनपुर से पिकअप वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर श्योपुर ले जाए जा रहे थे। कराहल और गोरस के बीच में वाहन का पिछला टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में दखो बाई (40) की मौत हो गई है और वाहन चालक सहित चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कराहल स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है।

कुशवाह ने बताया कि हादसे के बाद सभी 24 ऑक्सीजन सिलेंडर अन्य वाहन से श्योपुर भिजवा दिए गए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: One woman killed, four injured after overturning a vehicle filled with oxygen cylinders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे