मध्य प्रदेश : चरित्र शंका के चलते नर्सिंग छात्रा ने किया आत्मदाह, पुलिसकर्मी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 14, 2021 20:27 IST2021-11-14T20:27:37+5:302021-11-14T20:27:37+5:30

मध्य प्रदेश : चरित्र शंका के चलते नर्सिंग छात्रा ने किया आत्मदाह, पुलिसकर्मी गिरफ्तार
इंदौर, 14 नवंबर मध्यप्रदेश के इंदौर में 21 वर्षीय नर्सिंग छात्रा के चरित्र पर शंका कर उसे आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस के एक आरक्षक को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक विवाहित आरक्षक का नर्सिंग छात्रा से करीबी संबंध था और वह उसके चरित्र पर शंका के चलते उसे परेशान कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन ने रविवार को बताया, ‘‘इंदौर की नर्सिंग छात्रा सारिका (21) का रायसेन में तैनात पुलिस आरक्षक जयप्रकाश बघेल (28) के साथ लम्बे समय से करीबी रिश्ता था। लेकिन बघेल शंका करता था कि नर्सिंग छात्रा का किसी और व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है।’’
जैन ने बताया कि बघेल द्वारा चरित्र शंका की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर सारिका ने छत्रीपुरा क्षेत्र के एक मुर्गी पालन केंद्र में शुक्रवार शाम खुद पर केरोसीन उड़ेल कर आग लगा ली थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि नर्सिंग छात्रा को परेशान कर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस आरक्षक को भारतीय दंड विधान की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की एक अन्य महिला से शादी हो चुकी है।
छत्रीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि पुलिस आरक्षक और नर्सिंग छात्रा के बीच वॉट्सऐप पर हुई चैट से पता चला कि आरोपी द्वारा नर्सिंग छात्रा को चरित्र शंका के कारण परेशान किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि हाल ही में पुलिस आरक्षक इंदौर आया था और चरित्र शंका को लेकर उसका नर्सिंग छात्रा से विवाद भी हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।