मध्य प्रदेश: पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ न्यूज एंकर ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस से मदद की गुहार

By शिवअनुराग पटैरया | Published: September 29, 2020 01:45 PM2020-09-29T13:45:37+5:302020-09-29T13:45:37+5:30

संचालक लोक अभियोजन के पद से हटाये गए पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसे बदनाम किया जा रहा है।

Madhya Pradesh: News anchor lodged FIR against Purushottam Sharma wife and son | मध्य प्रदेश: पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ न्यूज एंकर ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस से मदद की गुहार

पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ शिकायत (फाइल फोटो)

Highlightsपत्नी से मारपीट करने वाले पुरुषोत्तम शर्मा पर हो सकती है कड़ी कार्रवाईपुरुषोत्तम शर्मा को अनिवार्य सेवा निवृत्त या किया जा सकता निलंबित, पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज

भोपाल: पत्नी से मारपीट के आरोप में संचालक लोक अभियोजन के पद से हटाये गए पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर सकती है. उन पर अनिवार्य सेवा निवृत्त किए जाने से लेकर, निलंबन तक की कार्रवाई हो सकती है.

इस बीच उस महिला ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके घर से पुरुषोत्तम शर्मा को उनकी पत्नी और बेटे ने कथित तौर पर पकड़ा था. महिला ने थाने में पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा और बेटे पर्थ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

यह महिला एक न्यूज चैनल से जुड़ी हुई है. पुलिस में की गई शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी और बेटे ने वीडियो वायरल कर उसकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. इससे उसकी नौकरी और भविष्य दांव पर लग गया है. वह एक सभ्रांत परिवार से है.

महिला ने बताया है कि उसके साथ 11 साल का बेटा भी रहता है. महिला के अनुसार पत्रकारिता से जुड़ी होने के कारण उसका अधिकारियों और राजनेताओं से मिलना- जुलना होता रहता है. इस बात का गलत तरीके से वीडियो बनाकर प्रचारित कर उनकी निजता और मान सम्मान का हनन किया गया.

पुरुषोत्तम शर्मा पर कार्रवाई

इस बीच जानकार सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुरुषोत्तम शर्मा पर कार्रवाई किए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मानना है कि इस तरह की हरकतों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि पुरुषोत्तम शर्मा का नाम इसके पहले हनी ट्रैप कांड में भी आ चुका है.

Web Title: Madhya Pradesh: News anchor lodged FIR against Purushottam Sharma wife and son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे