मध्यप्रदेश : बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण महाभियान में 15.79 लाख से अधिक खुराकें दी गई

By भाषा | Updated: December 2, 2021 14:48 IST2021-12-02T14:48:06+5:302021-12-02T14:48:06+5:30

Madhya Pradesh: More than 15.79 lakh doses were given in the Kovid-19 vaccination campaign on Wednesday. | मध्यप्रदेश : बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण महाभियान में 15.79 लाख से अधिक खुराकें दी गई

मध्यप्रदेश : बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण महाभियान में 15.79 लाख से अधिक खुराकें दी गई

भोपाल, दो दिसंबर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को आयोजित कोविड-19 रोधी टीकाकरण महाअभियान के तहत एक दिन में 15.79 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे तक प्रदेश भर में बनाए गए 12,160 टीकाकरण केंद्रों में कुल 15,79,432 लोगों को टीका लगाया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दिसंबर के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र की पूरी आबादी को टीके की दोनों खुराकें लगाने का लक्ष्य रखा है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक कम से कम 8,80,61,615 खुराक पात्र लोगों को दी जा चुकी हैं।

इस बीच, बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नए मामले आने से प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,93,187 हो गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7,82,535 है जबकि प्रदेश में 124 संक्रमितों का इस समय इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: More than 15.79 lakh doses were given in the Kovid-19 vaccination campaign on Wednesday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे