लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh: एमपी कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची 19 मार्च को, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बोले दिल्ली में CEC की बैठक में होगा ऐलान, बीजेपी पर भी साधा निशाना

By आकाश सेन | Updated: March 17, 2024 18:00 IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही एमपी की 18 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का इंतजार खत्म होने वाला है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, 'हम दो दिन में MP की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे।'

Open in App
ठळक मुद्देएमपी कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों को ऐलान 19 मार्च को ।जीतू पटवारी बोले CEC की बैठक में लगेगी नामों पर मुहर।बीजेपी सरकार की गारंटियों पर भी पटवारी ने उठाये सवाल बोले देश की जनता को दी गई एक भी गांरटी सरकार ने नहीं की पूरी हमारी सरकार बनेगी तो सबकों देंगे न्याय का हक ‘स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वालों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे’‘गरीबों महिलाओं को 8500 रुपये प्रत्येक माह दिए जाएंगे’ ‘चुनावी बॉन्ड बीजेपी की जबरन वसूली का उदाहरण’

भोपाल:  मध्यप्रदेश की 18 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी । जिसके लिए दिल्ली में सीईसी की बैठक में इन नामों पर मुहर लगेगी । प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज औपचारिक तौर पर मुंबई में खत्म हो रही है। कांग्रेस के तमाम नेता इस यात्रा से फ्री हो जाएंगे। पार्टी आलाकमान ने निर्देश दिए हैं कि जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने हैं, उनको लेकर स्टेट टीम और स्क्रीनिंग कमेटी के साथ चर्चा कर सिंगल नाम फाइनल कर लें।'

इससे पहले पटवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ चर्चा की। अब 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग होगी। इस बैठक के बाद MP की बची 18 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे।

कांग्रेस मध्यप्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। 10 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। INDIA गठबंधन के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी गई है।

भाजपा में गए नेता तीसरी पंक्ति में फोटो खिंचवा रहे

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी का नाम लिए बिना  जीतू पटवारी ने कहा- अभी हमारे एक वरिष्ठ नेता गए हैं। वे तीसरी रो में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं। सब देख रहे हैं कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए, उनका कितना सम्मान अब बचा है।

 ‘चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण’

PCC चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'चुनावी बॉन्ड के पैसे से भाजपा ने विधायक-सांसद खरीदे। इलेक्टोरल बॉन्ड करप्शन सामने आने के बाद साफ हो गया कि मोदी सरकार से ज्यादा करप्ट कोई नहीं हैं। चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण बना है। सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद डेटा सामने आया है।

‘एक भी गारंटी भाजपा ने पूरी नहीं की’

पटवारी ने कहा- विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने वादा खिलाफी की है। आम जनता निराश और परेशान है। 2014 से 2023 तक एक भी गारंटी भाजपा सरकार ने पूरी नहीं की। लोकतंत्र के उत्सव में जनता यह याद रखे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो इंडिया बनाने की बात कही थी, उसके विपरीत भ्रष्टाचार की स्थिति  देश में बना दी।

लोकसभा चुनाव को लेकर भी किए बड़े ऐलान जीतू पटवारी ने कहा कि देश में हमारी सरकार बनी तो सबको न्याय और अधिकार देने का काम हमारी सरकार करेगी । राहुल गांधी की मुंबई में यात्रा के समापन अवसर पर देश के गरीबों और युवाओं को हक देने का दृष्टी पत्र जारी करेंगे । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वालों को प्रति वर्ष 1 लाख रुपये दिए जाएंगे । इसके अलावा गरीबों महिलाओं को 8500 रुपये महिना दिया जाएगा। हमारी प्राथमिकता सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीति न्याय देश की जनता को देना है। किसानों को MSP का लाभ देने के साथ ही उनके कर्ज की माफी भी  जाएगी। 

टॅग्स :Madhya Pradeshbhopalकांग्रेससोनिया गाँधीलोकसभा चुनाव 2024Congress CommitteeSonia GandhiMadhya Pradesh CongressLok Sabha Election 2024
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल