मध्य प्रदेश: कोरोना महामारी के बीच जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल छठे दिन भी जारी

By भाषा | Updated: June 5, 2021 22:44 IST2021-06-05T22:44:54+5:302021-06-05T22:44:54+5:30

Madhya Pradesh: Junior doctors' strike continues for sixth day amid Corona epidemic | मध्य प्रदेश: कोरोना महामारी के बीच जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल छठे दिन भी जारी

मध्य प्रदेश: कोरोना महामारी के बीच जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल छठे दिन भी जारी

भोपाल पांच कोरोना वायरस महामारी के बीच मध्यप्रदेश सरकार और हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों (जूडा) के बीच यहां खींचतान जारी है । अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के लगभग तीन हजार जूनियर डॉक्टर शनिवार को छठे दिन भी हड़ताल पर रहे।

अधिकारियों ने विरोध के तौर पर इस्तीफा देने वाले जूनियर डॉक्टरों को छात्रावास खाली करने और बांड के रकम वापस करने का नोटिस दिया है। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने दो दिन पहले जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को अवैध करार देते हुए उन्हें काम पर लौटने के लिये कहा था।

मध्यप्रदेश जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जूडा) की सचिव अंकिता त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ हमारा शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा। उसने (सरकार ने) हमें भोपाल में सरकारी छात्रावास खाली करने के लिए कहा है। इसके अलावा हमें बांड राशि (लाखों रुपये) का भुगतान करने के लिए कह रहे हैं। जब वे छात्रावास खाली करने के लिए नोटिस दे सकते हैं, तो हमारा मानदेय बढ़ाने का लिखित आदेश क्यों नहीं जारी कर सकते हैं।’’

त्रिपाठी ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांग कर हमने इस मुद्दे का सुलझाने की कोशिश की है।’’

यह पूछे जाने पर पर क्या वह उच्चतम न्यायालय में अपील करने जा रहे हैं, जूडा सचिव ने कहा कि फिलहाल उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है। हालांकि जूडा के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सर्वोच्च अदालत में जाने का विकल्प खुला रखा है।

दूसरी ओर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘ उच्च न्यायालय ने उनकी हड़ताल को अवैध करार दिया और 24 घंटे की अंदर काम पर लौटने के लिए कहा है। हम मुद्दे को सुलझाने के लिये बातचीत के लिये तैयार हैं। हमने मानदेय में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी मंजूर की है लेकिन वे 24 फीसदी पर अड़े हुए हैं। हमने उनकी लगभग सभी मांगों को मान लिया है।

जूडा के अध्यक्ष अरविंद मीणा ने बताया कि प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध जूडा के तीन हजार सदस्य 31 मई, सोमवार से हड़ताल पर हैं ।

उन्होंने बताया कि उनकी छह मांगे हैं। इनमें मानदेय में बढ़ोतरी, कोविड में काम करने वाले डॉक्टरों एवं उनके परिजनों के लिए अस्पताल में इलाज की अलग व्यवस्था, तथा कोविड ड्यूटी को एक साल की अनिवार्य ग्रामीण सेवा मानकर बांड से मुक्त करना आदि शामिल हैं।

मीणा ने कहा कि आश्वासन देने के बाद भी उनके मानदेय में पिछले कुछ सालों से सरकार द्वारा कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

जूडा अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने 24 दिन पहले छह जून को उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था लेकिन तब से इस मामले में कुछ नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि ‘ राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आदेश जारी करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Junior doctors' strike continues for sixth day amid Corona epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे