मध्यप्रदेश : बाघ अभयारण्य में भारत का पहला ‘हॉट एअर बैलून सफारी’ शुरू

By भाषा | Updated: December 25, 2020 18:43 IST2020-12-25T18:43:09+5:302020-12-25T18:43:09+5:30

Madhya Pradesh: India's first 'hot air balloon safari' begins at tiger reserve | मध्यप्रदेश : बाघ अभयारण्य में भारत का पहला ‘हॉट एअर बैलून सफारी’ शुरू

मध्यप्रदेश : बाघ अभयारण्य में भारत का पहला ‘हॉट एअर बैलून सफारी’ शुरू

उमरिया (मप्र), 25 दिसंबर मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में भारत के राष्ट्रीय उद्यान की पहली ‘‘हॉट एअर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी’’ की शुरुआत की।

बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य, मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है और इसे बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है।

मंत्री ने इस अवसर पर कहा, ‘‘भारत का यह पहला बैलून सफारी है, जिसके तहत पर्यटक किसी राष्ट्रीय उद्यान से जुड़े क्षेत्रों में वन्यप्राणी और प्राकृतिक हरियाली के अनुपम दृश्यों को आसमान से निहार सकेंगे।’’

इस अवसर पर, शाह ने हॉट बैलून में बैठ कर उड़ान भी भरी।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की योजना इस सफारी को बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के बाद पेंच, कान्हा और पन्ना बाघ अभयारण्यों में भी शुरू करने की है।

शाह ने कहा कि अलग-अलग तरह की पर्यटन गतिविधियां का विस्तार होने से पर्यटकों का मध्यप्रदेश में आने का रूझान बढ़ेगा और इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित होंगे और आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ेगी।

‘‘हॉट एअर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी’’ का संचालन जयपुर की कंपनी स्काई वाल्ट्ज कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: India's first 'hot air balloon safari' begins at tiger reserve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे