लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के बारे में कहा, "गीत 'बेशर्म रंग' में भगवा रंग का अपमान हुआ है, नहीं होने देंगे रिलीज"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 14, 2022 19:27 IST

शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' में प्रयोग हुए भगवा कपड़े पर नाराजगी प्रदर्शित करते हुए गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि अगर फिल्म में वो गाना उसी तरह से रहता है तो मध्य प्रदेश सरकार उसे अपने यहां रिलीज नहीं होने देगी।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर दी चेतावनीअगर फिल्म में बेशर्म रंग का गीत रहेगा तो सरकार उसे मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने देगीगीत में जानबूझकर टुकड़े गैंग की समर्थन करने वाली अभिनेत्री को भगवा कपड़ा पहनाया गया है

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर हो रहे बवाल पर कहा कि यह फिल्म भारतीय सभ्यता के खिलाफ है, इसमें पवित्र भगवा रंग का अपमान किया गया है। इस कारण लोग इस फिल्म को लेकर उद्वेलित हैं और उनकी नाराजगी बिल्कुल सही है। गृहमंत्री मिश्रा ने फिल्म के संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिल्म में वो गाना उसी तरह से रहता है तो सरकार उस फिल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने देगी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में ट्वीट करके कहा, "फिल्म 'पठान' के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।"

बीते दो दिनों से फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशरम रंग' के रिलीज होने बाद सोशल मीडिया पर कथिततौर से आरोप लगाया जा रहा है कि उसमें अभिनेत्री द्वारा पहने गये अर्धनग्न कपड़ों का रंग भगवा इस कारण है कि उससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे। यही कारण है कि एक बड़ा तबका सोशल मीडिया पर फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है।

इस विवाद पर खुलकर बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि इस गीत और फिल्म की जितनी कड़ी आलोचना की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि गीत में भगवा रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करके फिल्म के दृश्य को आपत्तिजनक बनाया गया है ताकि इससे लोगों को दुख पहुंचे। मंत्री मिश्रा ने कहा कि गीत का फिल्मांकन बहुत गलत तरीके से किया गया और इसके कारण हमारे युवाओं पर गलत असर पड़ेगा।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि फिल्म में अभिनेत्री की वेशभूषा और आपत्तिजनक दृश्यों को फौरन ठीक किया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो मध्य प्रदेश सरकार फिल्म 'पठान' के प्रदर्शिन को अनुमति नहीं देगी। अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को हटा लिया जाता है तो इसके मध्य प्रदेश में प्रदर्शन पर विचार किया जा सकता है।

मालूम हो कि फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पहनावा विवाद का कारण बना हुआ है। फिल्म के दृश्य में अभिनेत्री पादुकोण अभिनेता शाहरूख खान के साथ सिंगिंग सीन में भगवा रंग की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रहा हैं। फिल्म के इस दृश्य के साथ गीत में बेशर्म रंग लाइन भी जोड़ी गई है, जिसके कारण दर्शकों का एक वर्ग फिल्म के प्रति नाराजगी प्रदर्शित कर रहा है। हालांकि तमाम विवादों और आलोचनाओं के बावजूद यह गीत यूट्यूब पर इस समय टॉप पर चल रहा है।

टॅग्स :Narottam Mishraशाहरुख खानदीपिका पादुकोणDeepika Padukone
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई