मध्यप्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस पर 339 कैदियों को रिहा करेगी

By भाषा | Updated: August 9, 2021 19:47 IST2021-08-09T19:47:36+5:302021-08-09T19:47:36+5:30

Madhya Pradesh government will release 339 prisoners on Independence Day | मध्यप्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस पर 339 कैदियों को रिहा करेगी

मध्यप्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस पर 339 कैदियों को रिहा करेगी

भोपाल, नौ अगस्त मध्यप्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न जेलों से पांच महिलाओं सहित 339 कैदियों को रिहा करेगी।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छे आचरण के साथ-साथ निर्धारित मापदंडों को ध्यान में रखते हुए कैदियों को साल में 15 अगस्त को रिहा किया जाता है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘ इन कैदियों ने अपनी सजा के 14 से 20 साल पूरे कर लिए हैं और इनकी बाकी की सजा को माफ किया जा रहा है। कैदियों ने अपने कार्यकाल के दौरान जीवन कौशल सीखा है। मुझे उम्मीद है कि रिहा होने के बाद वे समाज में खुद को फिर से स्थापित करने में सक्षम होंगे।’’

गृहमंत्री ने बताया कि रिहा होने वाले कैदियों में से 36 कैदी भोपाल, 28 इंदौर और बाकी अन्य जिलों के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh government will release 339 prisoners on Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे