एक करोड़ कोरोना टीका क्रय करने के लिये ग्लोबल टेंडर जारी करेगी मध्यप्रदेश सरकार

By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:22 IST2021-05-25T20:22:05+5:302021-05-25T20:22:05+5:30

Madhya Pradesh government will issue global tender to purchase one crore corona vaccine | एक करोड़ कोरोना टीका क्रय करने के लिये ग्लोबल टेंडर जारी करेगी मध्यप्रदेश सरकार

एक करोड़ कोरोना टीका क्रय करने के लिये ग्लोबल टेंडर जारी करेगी मध्यप्रदेश सरकार

भोपाल, 25 मई मध्यप्रदेश सरकार एक करोड़ कोरोना टीका के खुराकों को क्रय करने के लिये ग्लोबल टेंडर जारी करेगी।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां मीडिया को बताया,‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश में कोरोना टीका की मांग के अनुरूप आपूर्ति बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में देश में निर्मित कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन टीके लगाये जा रहे हैं।

मिश्रा ने बताया, ‘‘इनके अलावा विदेशों में उपलब्ध अन्य स्वीकृत टीकों का आयात करने के फैसले को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।’’

इसी बीच, मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंत्रिमंडल ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए ग्लोबल टेंडर के माध्यम से एक करोड़ टीकों की खुराक क्रय करने के लिए मध्य प्रदेश हेल्थ कार्पोरेशन को अधिकृत किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh government will issue global tender to purchase one crore corona vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे