MP चुनावः BJP की पहली सूची में शिवराज केबिनेट के तीन मंत्रियों के काटे टिकट, हारे हुए प्रत्याशियों की हुई बल्ले-बल्ले

By शिवअनुराग पटैरया | Published: November 2, 2018 06:45 PM2018-11-02T18:45:53+5:302018-11-02T18:45:53+5:30

भाजपा ने पहली सूची में कुल 32 विधायकों और 3 मंत्रियों के टिकट काटे हैं। जिन मंत्रियों के टिकट कांटे हैं उनमें नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंह और वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शैजवार और हर्ष सिंह शामिल हैं।

Madhya Pradesh elections: BJP releases 177 names of candidates, Here is the full list | MP चुनावः BJP की पहली सूची में शिवराज केबिनेट के तीन मंत्रियों के काटे टिकट, हारे हुए प्रत्याशियों की हुई बल्ले-बल्ले

MP चुनावः BJP की पहली सूची में शिवराज केबिनेट के तीन मंत्रियों के काटे टिकट, हारे हुए प्रत्याशियों की हुई बल्ले-बल्ले

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी करने में कांग्रेस से बढ़त लेते हुए 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 177 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने पहली सूची में कुल 32 विधायकों और 3 मंत्रियों के टिकट काटे हैं। जिन मंत्रियों के टिकट कांटे हैं उनमें नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंह और वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शैजवार और हर्ष सिंह शामिल हैं। शैजवार और हर्ष सिंह के बेटों को टिकट दिया गया है। जबकि दो सांसदों मनोहर ऊंटवाल और नागेन्द्र सिंह को टिकट दिया गया है।

जिन्हें मिला टिकट

श्योपुर से दुर्गालाल विजय, जौरा से सूबेदार सिंह, मुरैना ने रुस्तम सिंह, गोहद से लाल सिंह आर्य, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह, ग्वालियर से जयभान सिंह पवैया, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाह, दतिया से नरोत्तम मिश्रा, पौहरी से प्रहलाद भारती, शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया, चाचौड़ा से ममता मीना, खुरई से भूपेन्द्र सिंह, बीना से महेश राय, रहली से गोपाल भार्गव, नरयावली से प्रदीप लारिया, सागर से शैलेन्द्र जैन, बंडा से हरवंश राठौर, महाराजपुर से मानवेन्द्र सिंह, दमोह से जयंत मलैया, सतना से शंकर लाल तिवारी, मैहर से नारायण त्रिपाठी, सिरमौर से दिव्यराज सिंह, देवतालाब से गिरीश गौतम, रीवा से राजेन्द्र शुक्ला, सीधी से केदार नाथ शुक्ला, सिंगरौली से रामलल्लू वैश्य, देवसर से राजेन्द्र मेश्राम, धौहनी से कुंवर सिंह टेकाम, बांधवगढ़ से शिवनारायण सिंह, मानपुर से मीना सिंह, विजयराघवगढ़ से संजय पाठक, मुडवारा से संदीप जायसवाल, बरगी से प्रतिभा सिंह, जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर, जबलपुर केन्ट से अशोक रोहाणी, पनागर से सुशील तिवारी, सीहोरा से नंदनी मरावी, शहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन, वारासिवनी से योगेन्द्र निर्मल, कटंगी से के.डी. देशमुख, बरघाट से कमल मर्सकोले, गोटेगांव से कैलाश जाटव, नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल, चौरई से रमेश दुबे, सोंसर से नानाभाऊ मोहोड़, छिंदवाड़ा से चौधरी चंद्रभान सिंह, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, भैंसदेही से महेन्द्र सिंह चौहान, टिमरनी से संजय शाह, होशंगाबाद से डॉ. सीताशरण शर्मा, सोहागपुर से विजयपाल सिंह, पिपरिया से ठाकुरदास नागवंशी, उदयपुरा से रामकिशन पटेल, भोजपुर से सुरेन्द्र पटवा, सिलवानी से रामपाल सिंह, विदिशा से मुकेश टंडन, बैरसिया से विष्णु खत्री, नरेला से विश्वास सारंग, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से उमाशंकर गुप्ता, हुजूर से रामेश्वर शर्मा, बुधनी से शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से अमर सिंह यादव, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी, सारंगपुर से कुंवर कोठार, सुसनेर से मुरलीधर पाटीदार, आगर से मनोहर ऊंटवाल, देवास से गायत्री राजे पंवार, हाटपिपल्या से दीपक जोशी, खातेगांव से आशीष शर्मा, हरसूद से कुंवर विजय शाह, खंडवा से देवेन्द्र वर्मा, नेपानगर से मंजू दादू, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, बड़वाह से हितेन्द्र सिंह सोलंकी, सेंधवा से अंतरसिंह आर्य,पानसेमल से दीवान सिंह पटेल, जोबट से माधौसिंह डाबर, मनावर से रंजना बघेल, धार से नीना वर्मा, बड़नगर से भंवर सिंह शेखावत, नागदा से दिलीप सिंह शेखावत, तराना से अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर से पारस जैन, रतलाम से चेतन कश्यप, जावरा से राजेन्द्र पांडे, आलोट से जीतेन्द्र गहलोत, मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया, मल्हारगढ़ जगदीश देवड़ा, नीमच से दिलीप पाटीदार और जावद से ओम प्रकाश सखलेचा।

बदले विधायक

सबलगढ़ से मेहरबान सिंह, सुमावली से सत्यपाल सिंह सिकरवार, ग्वालियर पूर्व से मायासिंह, सेवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, गुना से पन्नालाल शाक्य, सुरखी से पारुल साहू, टीकमगढ़ से के.के. श्रीवास्तव, अनीता सुनील नायक, चंदला से आरडी. प्रजापति, हटा से उमा देवी खटीक, गुन्नोर से महेन्द्र सिंह, रामपुर बघेलान से हर्षसिंह, सेमरिया से नीलम अभय त्रिपाठी, त्योंथर से रमाकांत तिवारी, जयसिंह नगर से प्रमिला सिंह, जुन्नारदेव से नाथन सिंह कवरेती, आमला से चेतराम मानेकर, घोड़ा डोंगरी से मंगल सिंह धुर्वे, सांची से डॉ. गौरीशंकर शैजवार के स्थान पर उनके बेटे मुदित शैजवार, आष्टा से रंजीत सिंह गुणवान, बागली से चंपालाल देवड़ा, मांधाता से लोकेन्द्र सिंह तोमर, पंधाना से योगिता बोरकर, आगर मालवा से गोपाल परमार, सरदारपुर से बेल सिंह भूरिया, धरमपुरी से बालू सिंह ठाकुर, घट्टिया से सतीश मालवीय, रतलाम ग्रामीण मथुरालाल, सैलाना से संगीता विजय, मनासा से कैलाश चावला।

हारे प्रत्याशियों को दिए टिकट

अटेर से अरविंद भदौरिया, लहार से रसालसिंह, पिछोर से प्रीतम लोधी, जतारा से हरीशंकर खटीक, खरगापुर से राहुल लोधी, पवई से बृजेन्द्र प्रताप सिंह, गुढ़ से नागेन्द्र सिंह, चुरहट से शरदेंदु तिवारी, डिंडोरी से जगदीश मरावी, लांजी से रमेश भटेरे, परसवाड़ा से रामकिशोर कांवरे, अमरवाड़ा से प्रेमनारायण ठाकुर, परासिया से ताराचंद बावरिया, पांढुर्णा से टेकराम कवरेती, हरदा से कमल पटेल, इछावर से करण सिंह वर्मा, कसरावद से आत्माराम पटेल, रजपुर से देवीसिंह पटेल, बड़वानी से प्रेमसिंह पटेल, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान, गंधवानी से सरदार मेड़ा, सुवासरा से राधेश्याम पाटीदार,

सीट बदली

गोपीलाल जाटव, अशोक नगर के बजाय गुना से, ललिता यादव ने छतरपुर सीट बदलकर बड़ामलहरा, जयसिंह मरावी ने जैतपुर सीट बदलकर जयसिंह नगर।

नए चेहरे जिन पर लगाया दाव

राघवगढ़ से भूपेन्द्र रघुवंशी, चंदेरी से भूपेन्द्र द्विवेदी, मुंगावली से के.पी. यादव, सुरखी से सुधीर यादव, देवरी से तेज सिंह राजपुत, टीकमगढ़ से राकेश गिरी, पृथ्वीपुर से अभय यादव, चंदला से राजेश प्रजापति, छतरपुर से अर्चना सिंह, हटा से पी.एल, तंतवाय, गुन्नौर से राजेश वर्मा, रेगांव से जुगल किशोर बागरी, सेमरिया से के.पी. त्रिपाठी, मनगंवा से पन्चूलाल प्रजापति, देवसर से सुभाष वर्मा, जैतपुर से मनीषा सिंह, कोतमा से दिलीप जायसवाल, पुष्पराजगढ़ से नरेन्द्र मरावी, बहोरीबंद से प्रणय पांडे, मंडला से देवी सिंह सैयाम, बैहर से अनुपमा नेताम, केवलारी से राकेश सिंह पाल, जुन्नारदेव से आशीष ठाकुर, आमला से डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी से गीताबाई उइके, सांची से मुदित शैजवार, सिरोंज से उमाकांत शर्मा, आष्टा से रघुनाथ मालवीय, नरसिंहगढ़ से राज्यवर्धन सिंह, बागली से पाहर सिंह, मांधाता से नरेन्द्र सिंह तोमर, पंधाना से राम डोंगरे, भीकनगांव से धूलसिंह डाबर, महेश्वर से भूपेन्द्र सिंह आर्य, भगवानपुरा से जमना सोलंकी, सरदारपुर से संजय बघेल, कुक्षी से सुरेन्द्र बघेल, घटिया से अशोक मालवीय, रतलाम ग्रामीण से दिलीप मालवीय, सैलाना से नारायण मेढ़ा, मनासा से माधव मारु।

दलबदलकर आए

थांदला से कलसिंह भांवर, सिवनी से दिनेश राय मुनमुन, सीहोर से सुदेश राय को टिकट दिया। इसके अलावा दो सांसदों को नागौद से नागेन्द्र सिंह और आगर मालवा से मनोहर ऊंटवाल को टिकट दिया गया है।

Web Title: Madhya Pradesh elections: BJP releases 177 names of candidates, Here is the full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे