लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: कांग्रेस के बाद अब बसपा के चक्कर में उलझी सपा, गोंगपा

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 18, 2018 05:13 IST

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम का कहना है कि सपा और गोंगपा के बीच एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला हो गया है।

Open in App

-राजेन्द्र पाराशरमध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन को लेकर कांग्रेस को दिए झटके के बाद अब समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को उलझा दिया है। सपा और गोंगपा इसके चलते अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही है। हालांकि सपा, गोंगपा ने तय कर लिया है कि दोनों दल मिलकर प्रदेश में 110 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।

मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी द्वारा कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर मायावती ने झटका देने के बाद अब समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का उलझा दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासिंह मरकाम के बीच गठबंधन की बात पूरी हो गई है।

दोनों दलों ने तय किया है कि वे मध्य प्रदेश में 110 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे। इनमें सपा के 40 और गोंगपा के 70 प्रत्याशी होंगे। इस बीच अखिलेश यादव की बहुजन समाज पार्टी से भी गठबंधन को लेकर चर्चा हुई। इस चर्चा के तीनों दलों बसपा, सपा और गोंगपा द्वारा मिलकर मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने की बात पर विचार किया, जिस पर मायावती की सहमति भी मिली, मगर मायावती ने अब तक अखिलेश को कोई जवाब नहीं दिया है।

अखिलेश और मायावती के बीच हुई चर्चा के बाद सपा और गोंगपा ने 120 सीटें बसपा और अन्य छोटे दलों के लिए छोड़ दी, मगर न तो छोटे दलों ने अब तक सपा, गोंगपा को अपना कोई ठोस फैसला सुनाया है और न ही मायावती ने इस मामले में कोई चर्चा को आगे बढ़ाया है। इसके चलते मामला अब उलझता नजर आने लगा है।

बसपा द्वारा कोई फैसला न सुनाए जाने के चलते सपा और गोंगपा में अब भी उलझन में है। वे अपने तय प्रत्याशी भी घोषित नहीं कर पा रहे हैंं। बताया जाता है कि दोनों दलों (सपा, बसपा) महाकौशल, बुंदेलखंड में अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी की है। बसपा के अलावा सपा, गोंगपा के साथ लोक तांत्रिक जनता दल, माकपा, भाकपा और समानता दल के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही थी, मगर इन दलों ने भी अब तक कोई चर्चा नहीं की है।

बसपा के फैसले का इंतजार

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम का कहना है कि सपा और गोंगपा के बीच एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला हो गया है। इसके तहत गोंगपा 70 सीटों पर और सपा 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम जल्द ही प्रत्याशी घोषित करेंगे। उन्होंने बताया कि बसपा से भी उनकी बात चल ही है, बसपा ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। जल्द ही उनका फैसला हो जाएगा और शेष 120 सीटों पर बसपा और कुछ अन्य छोटे दल अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर मध्यप्रदेश में चुनाव मैदान में होंगे। छोटे दलों को लेकर श्याम सिंह ने कहा कि जल्द ही इन दलों का फैसला होगा इसके बाद हम नामों की जानकारी भी देंगे।(राजेन्द्र पाराशर लोकमत समाचार के संवाददाता हैं)

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने वोटरों को दिया खास संदेश, कहा- "जब लोग जुड़े रहते हैं तो लोकतंत्र फलता-फूलता है"

भारतNarendra Modi In Morena: 'कांग्रेस ने मां भारती की भुजाएं काट दी, देश के टुकड़े कर दिए', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

भारतJP Nadda In Madhya Pradesh: 'भाई को भाई के खिलाफ बांटकर वोट बैंक का काम किया', कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा

भारतMadhya Pradesh Assembly Election 2023:एमपी में डाक मत पत्र पर कांग्रेस को किस बात का डर ?

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh Assembly Elections 2023: मतदाताओं में दिखा उत्साह, वोटरो को रिझाने आदर्श और पिंक बूथ भी आकर्षण का केंद्र

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत