JP Nadda In Madhya Pradesh: 'भाई को भाई के खिलाफ बांटकर वोट बैंक का काम किया', कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा

By धीरज मिश्रा | Published: April 12, 2024 12:45 PM2024-04-12T12:45:36+5:302024-04-12T12:47:11+5:30

JP Nadda In Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को मध्यप्रदेश में थे। वह सीधी लोकसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

JP Nadda In Madhya Pradesh lok sabha election 2024 live updates | JP Nadda In Madhya Pradesh: 'भाई को भाई के खिलाफ बांटकर वोट बैंक का काम किया', कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा

Photo credit twitter

Highlightsजेपी नड्डा ने कहा, कल मीसा भारती ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम मोदी जी को जेल भेज देंगेनड्डा ने कहा कि पीएम मोदी 12 साल मुख्यमंत्री रहे और 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, उन पर एक भी दाग नहीं हैप्रधानमंत्री मोदी ने देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों, यानी 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत हर वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है

JP Nadda In Madhya Pradesh:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को मध्यप्रदेश में थे। वह सीधी लोकसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। चुनावी सभा में जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों के बारे में बताया। साथ ही विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर एक बात सामने आई जो आपको भी ध्यान में रखनी चाहिए।

पहले राजनीति लोगों को बांटकर की जाती थी राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक भाई को भाई के खिलाफ बांटकर वोट बैंक का काम किया। लेकिन पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में भारतीय राजनीति की परिभाषा बदल दी, अब जब परिभाषा बदल गई है तो लोगों को गुमराह करके राजनीति नहीं चलेगी। अब अगर राजनीति होगी तो विकास की राजनीति होगी, रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होगी। 

मीसा भारती को दिया जवाब

चुनावी सभा में जेपी नड्डा ने आरजेडी नेता मीसा भारती को भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए हैं, इनको हार सामने दिख रही है। बौखलाहट में ये मोदी जी को पता नहीं क्या-क्या गालियां दे रहे हैं। कल मीसा भारती ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम मोदी जी को जेल भेज देंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी 12 साल मुख्यमंत्री रहे और 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, उन पर एक भी दाग नहीं है और ये लोग उनके लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं।

देश की जनता सब देख रही है और इनका हिसाब मतदान के दिन होगा। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और एनडीए 400 पार का आंकड़ा पार करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों, यानी 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत हर वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। आगे कहा कि आईएमएफ को अगर कोई उगता सूरज दिखता है तो भारत दिखता है। भारत ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जापान को भी पीछे छोड़ दिया है, अब सिर्फ अमेरिका और चीन भारत से आगे हैं।

Web Title: JP Nadda In Madhya Pradesh lok sabha election 2024 live updates