सतना (मध्यप्रदेश), 22 नवंबर (भाषा): जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बीरसिंहपुर के पास बृहस्पतिवार को एक स्कूल वैन और बस की आमने सामने टक्कर में कम से कम सात स्कूली बच्चों और वैन चालक की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने पीटीआई भाषा को बताया कि बीरसिंहपुर में हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। करीब आठ-नौ लोग घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा करीब साढ़े दस बजे हुआ। बच्चे बीरसिंहपुर के लकी कांवेंट स्कूल के थे। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये। हादसे की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।