मध्यप्रदेश: पहली बारिश में ही लीक हो गया 305 करोड़ रुपये का बांध, 11 गांवों को कराया जा रहा खाली

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 12, 2022 15:24 IST2022-08-12T14:07:19+5:302022-08-12T15:24:31+5:30

मध्यप्रदेश के धार जिले में 304.44 करोड़ की लागत से कारम नदी पर बांध बनाया जा रहा है। निर्माणाधीन बांध में रिसाव होने से इसके टूटने का खतरा पैदा हो गया है। मरम्मत का काम भी तेजी से शुरू हो चुका है। प्रशासनिक अधिकारियों ने खतरे को देखते हुए आस-पास के गांवों को खाली कराने का निर्णय लिया है।

Madhya Pradesh Dam worth Rs 305 crore leaked in the first rain threat to many villages | मध्यप्रदेश: पहली बारिश में ही लीक हो गया 305 करोड़ रुपये का बांध, 11 गांवों को कराया जा रहा खाली

बांध का निर्माण पिछले चार साल से हो रहा था

Highlightsधार में भरुड़पुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बन रहा था बांधबांध के लिए बनी मिट्टी की दीवार में हुआ रिसावखतरे को देखते हुए बंद किया जाएगा आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे-3

भोपाल: मध्यप्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर बने बांध में रिसाव होने के कारण हड़कंप मच गया है। बांध में रिसाव की खबरे पर आनन फानन में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने खतरे को देखते हुए आस-पास के गांवों को खाली कराने का निर्णय लिया है। यह बांध ग्राम भरुड़पुरा और कोठिदा के बीच कारम नदी पर 305 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। अब इसके टूटने के खतरे को देखते हुए आस-पास के गुजरी, काकड़दा, मक्सी, मेलखेड़ी, गड़ी, कांकरिया, नयापुरा, बड़वी, खराड़ी आदि 11 गांवों के निचले हिस्से को खाली कराया जा रहा है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों से गांव खाली करने की अपील कर रहे हैं।

305 करोड़ रुपये की लागत से यह बांध पहली ही बारिश मे धराशाई हो गया है जिससे बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। मध्य प्रदेश के धार जिले में इस बांध का निर्माण पिछले चार साल से हो रहा था। बांध के बन जाने के बाद करीब 52 गांवों में सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती। बांध में रिसाव के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। बांध में पानी रोकने के लिए सीमेंट के अलावा मिट्टी की दीवार भी बनाई जाती है। पानी का रिसाव मिट्टी के बांध में ही हुआ है।

खतरे को देखते हुए प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और एहतियात के तौर पर इंदौर से 78 किमी दूर ही यातायात को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि बांध में के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत तीन महीने पहले ही की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक कहीं सुनवाई नहीं हुई।

इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, "मध्यप्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर नवनिर्मित कोठिदा-भारुडपूरा डैम में लिकेज की खबर बेहद चिंताजनक है। 304 करोड़ की इस योजना में शुरू से स्थानीय ग्रामीण जनो व जनप्रतिनिधियो द्वारा भ्रष्टाचार व घटिया निर्माण कार्य की शिकायत दर्ज करवायी जा रही थी लेकिन शिकायतों की अनदेखी की गयी। जिसके परिणाम स्वरूप पहली बारिश में ही यह लीकेज की घटना सामने आयी है। आदिवासी क्षेत्रों में चले रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें निरंतर सामने आ रही है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि डैम में लीकेज को देखते हुए सरकार सुरक्षा के तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाये ताकि किसी भी तरह के नुकसान व जनहानि को रोका जा सके। आसपास के गांवों में विशेष सतर्कता बरतने व उन्हें सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाने की तैयारी भी की जाये। साथ ही इस नवनिर्मित डैम में भ्रष्टाचार व घटिया निर्माण की शिकायतों को देखते विशेषज्ञों का एक जांच दल तत्काल गठित करने का निर्णय भी लिया जाये जो इस निर्माण कार्य की जांच करे। साथ ही इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।"

Web Title: Madhya Pradesh Dam worth Rs 305 crore leaked in the first rain threat to many villages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे