मध्य प्रदेशः कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी के बागी विधायक ने अमित शाह को दी बधाई, गरमाई सियासत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 8, 2019 06:30 PM2019-08-08T18:30:30+5:302019-08-08T18:30:30+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भाजपा को झटका देने वाले भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी के मन में क्या है, अब एक बार फिर सवाल उठा है, क्योंकि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद नारायण त्रिपाठी ने एक ट्वीट किया है और वो इस ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दे रहे है.

madhya pradesh: BJP rebel MLA congratulates Amit Shah after Article 370 scrapped from Kashmir | मध्य प्रदेशः कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी के बागी विधायक ने अमित शाह को दी बधाई, गरमाई सियासत

File Photo

Highlightsमध्यप्रदेश में भाजपा से बगावत कर कांग्रेस सरकार का समर्थन करने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है. उन्होंने बधाई देते हुए इस फैसले को एतिहासिक बताया है. त्रिपाठी के इस ट्वीट के बाद राजनीति भी गर्मा रही है.

मध्यप्रदेश में भाजपा से बगावत कर कांग्रेस सरकार का समर्थन करने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है. उन्होंने बधाई देते हुए इस फैसले को एतिहासिक बताया है. त्रिपाठी के इस ट्वीट के बाद राजनीति भी गर्मा रही है. त्रिपाठी दिल्ली में हैं और माना जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें सख्त संदेश देकर बुलाया गया है. त्रिपाठी के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने कहा कि इस मामले को पार्टी की वर्किंग कमेटी देखेगी.

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भाजपा को झटका देने वाले भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी के मन में क्या है, अब एक बार फिर सवाल उठा है, क्योंकि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद नारायण त्रिपाठी ने एक ट्वीट किया है और वो इस ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दे रहे है. त्रिपााठी ने ट्वीट कर लिखा है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह को बधाई, अनुच्छेद 370 को कश्मीर से हटाये जाना ऐतिहासिक फैसला है! देश हित में ऐसे कठिन फैसले अमित शाह ही ले सकते है. आज उनके इस ऐतिहासिक फैसले को पूरा देश सर आंखों में बिठा कर स्वीकार कर रहा है बहुत बहुत बधाई.

सूत्रों की मानें तो नारायण त्रिपाठी इस समय दिल्ली में है, तो सवाल उठ रहे हैं कि मानसून सत्र में विधेयक पर मत विभाजन के दौरान कांग्रेस का साथ देने और खुलकर भाजपा का विरोध करने वाले त्रिपाठी का मन एक बार फिर बदलने वाला है या फिर भाजपा की तरफ से उन्हें कोई सख्त संदेश दिया गया है. 

आपको बता दें कि नारायण त्रिपाठी मैहर से भाजपा के विधायक है और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में भी रह चुके है. 2014 में वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और फिर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने इसके बाद 2018 में भी भाजपा ने उन्हें मैहर से टिकट दिया और वो जीते, लेकिन अब सत्ता भाजपा की नहीं है, इसलिए नारायण त्रिपाठी ने विधानसभा सत्र के दौरान विकास कामों का हवाला देते हुए कांग्रेस का साथ देने का एलान किया था.

त्रिपाठी द्वारा अमित शाह को दी बधाई पर राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने कहा इस मामले को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी देखेगी और वह ही इस पर फैसला लेगी.

Web Title: madhya pradesh: BJP rebel MLA congratulates Amit Shah after Article 370 scrapped from Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे