लाइव न्यूज़ :

मध्यप्रदेश: छापे में 281 करोड़ के कैश रैकेट का पर्दाफाश, एक बड़ी पार्टी को हवाला के जरिये भेजे गये 20 करोड़ रुपये!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2019 08:29 IST

इंदौर में प्रवीण कक्कड़ की पत्नी और बेटे को लेकर आयकर विभाग की टीम जांच के लिए दफ्तर और बैंक पहुंची। इसके अलावा रात भर आयकर अधिकारियों ने कक्कड़ से पूछताछ की।

Open in App
ठळक मुद्देकरीब 47 घंटे लगातार मध्यप्रदेश में छापेमारी, करोड़ो रुपये बरामद होने का दावा14.6 करोड़ रुपए की नकदी सहित 30 लाख रुपए की ज्वेलरी मिली230 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी के लेनदेन के सबूत भी मिले

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग की छापेमारी में 281 करोड़ रुपए कैश जुटाने के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस रैकेट में कई नेता, व्यापारी और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं.

आयकर विभाग की कार्रवाई सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और अश्विन शर्मा के भोपाल स्थित घरों पर छापेमारी में 14.6 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त की गई. 

आयकर विभाग के अनुसार, इस रैकेट के जरिए नकद राशि का एक हिस्सा दिल्ली में एक प्रमुख राजनीतिक दल के मुख्यालय को भेजा गया. साथ ही नई दिल्ली के तुगलक रोड स्थित उस राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता के निवास से 20 करोड़ रुपए उस दल के मुख्यालय को हवाला के माध्यम से भेजे गए.

आयकर विभाग ने कहा कि इस राजनीतिक दल के एक वरिष्ठ नेता के नजदीकी रिश्तेदार के यहां छापेमारी में 230 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी के लेनदेन के पुख्ता प्रमाण मिले हैं. टैक्स हैवंस में 80 से अधिक कंपनियों के फर्जी बिलों के माध्यम से 242 करोड़ रुपए के गबन का प्रमाण भी मिला है. दिल्ली में कई पॉश इलाकों में बेनामी संपत्तियों के सबूत भी मिले हैं. 

डायरियों में लिखा: किसे-कितना कैश भेजा 

बरामद दस्तावेजों में हाथ से लिखी डायरियां, कंप्यूटर फाइल और एक्सेल शीट हैं, जिसमें जिक्र है कि कहां और किसे कितनी नकद राशि भेजी गई. छापेमारी में शराब की 252 बोतलें, हथियार और बाघ की खाल भी बरामद की गई है. आयकर विभाग ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. विभाग ने हालांकि किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया. 

कक्कड़ की पत्नी और पुत्र से पूछताछ 

इंदौर में प्रवीण कक्कड़ की पत्नी और बेटे को लेकर आयकर विभाग की टीम जांच के लिए दफ्तर और बैंक पहुंची. वहीं, रात भर आयकर अधिकारियों ने कक्कड़ से पूछताछ की. रात में ही ज्वेलरी की कीमत आंकने के लिए वैल्यूअर को भी बुलाया गया. इस दौरान 30 लाख रुपए की ज्वेलरी मिलने की बात सामने आई है. भोपाल में नोटों की गिनती के बाद अफसर पांच बक्सों और मशीनों के साथ बाहर निकले. अश्विन शर्मा का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. 

- 14.6 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त - दिल्ली-एनसीआर, भोपाल, इंदौर और गोवा में 52 जगहों पर छापेमारी - एक वरिष्ठ नेता के नजदीकी रिश्तेदार के यहां 230 करोड़ रुपए की बेहिसाब लेनदेन के दस्तावेज मिले  - टैक्स हैवंस में 80 से अधिक कंपनियों के फर्जी बिलों के माध्यम से 242 करोड़ के गबन का प्रमाण मिला - चार राज्यों में छापेमारी, 300 से अधिक आयकर अधिकारी हुए शामिल - जहां-जहां चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ, उसकी जानकारी आयकर विभाग ने चुनाव आयोग को दी

टॅग्स :कमलनाथमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई