लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः सीएम शिवराज ने सोनिया-राहुल गांधी से पूछे तीखे सवाल, गुपकार समर्थकों पर सीधा हमला, दुश्मन के लिए जासूसी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: November 20, 2020 18:21 IST

गुपकार में शामिल एनसी और पीडीपी के नेता 25 हजार करोड़ रुपए के जमीन घोटाले के आरोपी हैं. वह अपने बच्चों को तो विदेश भेजते हैं और कश्मीर में बच्चों को पत्थर पकड़ाते हैं. भाजपा देशद्रोही दृष्टिकोण स्वीकार नहीं करेगी.

Open in App
ठळक मुद्दे मैं गुपकार गठबंधन कहूं या राष्ट्र-विरोधी गठबंधन कहूं क्योंकि इसमें जितने लोग शामिल हैं वो सभी राष्ट्र विरोधी बयान देते हैं.एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान की व्यवस्था की, जिससे कश्मीर भारत से समरस नहीं हुआ. नेहरू जी कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले गए और जनमत संग्रह तक की बात कही.

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कश्मीर को लेकर गुपकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यह लोग दुश्मनों के लिए जासूसी करते हैं. गुपकार में शामिल एनसी और पीडीपी के नेता 25 हजार करोड़ रुपए के जमीन घोटाले के आरोपी हैं. वह अपने बच्चों को तो विदेश भेजते हैं और कश्मीर में बच्चों को पत्थर पकड़ाते हैं. भाजपा देशद्रोही दृष्टिकोण स्वीकार नहीं करेगी.

मध्य प्रदेश सीएम ने कहा कि मैं सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी से सवाल पूछना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर में जो गुपकार संगठन बना है वो आठ दलों ने मिलकर बनाया है, अब इसको मैं गुपकार गठबंधन कहूं या राष्ट्र-विरोधी गठबंधन कहूं क्योंकि इसमें जितने लोग शामिल हैं वो सभी राष्ट्र विरोधी बयान देते हैं.

नेहरू जी ने कश्मीर में धारा 370 लागू करवाई,एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान की व्यवस्था की, जिससे कश्मीर भारत से समरस नहीं हुआ. नेहरू जी कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले गए और जनमत संग्रह तक की बात कही. इस अलगाववाद मानसिकता से कांग्रेस आज भी नहीं उभरी.

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में और गुपकार में शामिल दलों और नेताओं पर सीधा हमला करते हुए कहा कि गुपकार कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर की शांति में जहर घोलने का काम कर रही है गैंग के साथ मिलकर कांग्रेस शांति भंग करना चाहती है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर में जो अलायंस बनाया है, उसे मैं क्या कहूं...?

उसमें शामिल जितने नेता हैं, सब राष्ट्र विरोधी बयान देते हैं. महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि जब तक हमें जम्मू कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिलता, तब तक हम तिरंगा नहीं थामेंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, कांग्रेस ऐसा बर्ताव पहली बार नहीं कर रही है. चौहान ने कहा कि आतंकवाद के साथ कांग्रेस के क्या रिश्ते हैं? बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद सोनिया क्यों आंसू बहाती रहीं? दिग्विजय क्यों आतंकियों के साथ खड़े हुए?

पच्चीस हजार करोड़ की जमीन हड़पी: चौहान ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने 25 हजार करोड़ से ज्यादा की जमीन हड़पी है.रोशनी एक्ट की आड में जमीन हड़पने के इस खेल में पीडीपी और एनसीपी के लोग शामिल हैं. यह वहीं लोग है जो अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ने के लिए भेजते हैं और कश्मीर के बच्चों के हाथों में पत्थर पकड़ाते हैं.

धारा 370 पर कांग्रेस करे अपना दृष्टिकोण स्पष्ट : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कांग्रेस और सोनिया गांधी से सवाल पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस का धारा 370 के बारे में दृष्टिकोण क्या है? चौहान ने कहा कि कांग्रेस धारा 370 पर दोगली बातें कर रहे हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सत्ता के लिए देश के विभाजन को स्वीकार कर लिया. उन्होंने ही कश्मीर में धारा 370 लागू करवाई, वह जवाहरलाल नेहरू ही थे जिन्होंने एक देश में दो निशान दो विधान दो कानून व्यवस्था करके कश्मीर को भातर से एक नहीं होने दिया.

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपालशिवराज सिंह चौहानकमलनाथसोनिया गाँधीजम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंसजम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टीजम्मू कश्मीरराहुल गांधीमहबूबा मुफ़्तीफारूक अब्दुल्ला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की