मध्य प्रदेश: कबाड़ में मिले घरेलू गैस सिलिंडर, कांग्रेस ने उज्ज्वला योजना पर उठाया सवाल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2021 13:13 IST2021-10-24T13:06:44+5:302021-10-24T13:13:07+5:30
विपक्षी पार्टी ने कहा कि घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण लाभार्थियों ने सिलिंडर बेच दिए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भिंड जिले के एक कबाड़खाने में खाली एलपीजी सिलिंडर फेंके जाने का वीडियो ट्वीट किया.

मध्य प्रदेश: कबाड़ में मिले घरेलू गैस सिलिंडर, कांग्रेस ने उज्ज्वला योजना पर उठाया सवाल
नई दिल्ली:मध्य प्रदेश में एक कबाड़खाने में खाली एलपीजी सिलिंडर का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना पर जोरदार हमला बोला है.
विपक्षी पार्टी ने कहा कि घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण लाभार्थियों ने सिलिंडर बेच दिए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भिंड जिले के एक कबाड़खाने में खाली एलपीजी सिलिंडर फेंके जाने का वीडियो ट्वीट किया.
मध्यप्रदेश के भिंड में इस तरह कबाड़ में बिक रहे है मोदी सरकार की सबसे ज़्यादा प्रचार-प्रसार वाली वाली उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर और चूल्हे भूसे के ढेर में पड़े है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 23, 2021
यह स्थिति उस प्रदेश की है जहाँ के जबलपुर में देश के गृहमंत्री ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी। pic.twitter.com/Fn7szpjHd9
उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश के भिंड में इस तरह कबाड़ में बिक रहे है मोदी सरकार की सबसे ज़्यादा प्रचार-प्रसार वाली वाली उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर और चूल्हे भूसे के ढेर में पड़े हैं. यह स्थिति उस प्रदेश की है जहां के जबलपुर में देश के गृहमंत्री ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी. महंगाई की मार के कारण लोग वापस चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भिंड जिले में 2.76 लाख एलपीजी गैस सिलिंडर वाले परिवारों में से 1.33 लाख उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं.
भिंड जिले में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलिंडर का दाम फिलहाल 983.50 रुपया है.