लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: जबलपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद 80 छात्र-छात्राएं बीमार, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

By संजय परोहा | Updated: September 19, 2023 08:50 IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 80 छात्र-छात्राओं को भोजन के बाद उल्टी एवं पेट दर्द की शिकायत होने पर शहर के जिला अस्पताल समेत मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भोजन से बीमार हुए छात्र-छात्राएंलगभग 80 छात्र-छात्राओं ने रात में भोजन करने के बाद उल्टी एवं पेट दर्द की शिकायत की बीमार छात्र-छात्राओं को उपचार के लिये जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है

भोपाल:जबलपुर के रामपुर छापर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 80 छात्र-छात्राओं को बीते सोमवार रात में भोजन करने के बाद उल्टी एवं पेट दर्द की शिकायत होने के बाद प्राथमिक उपचार के लिये शहर के जिला अस्पताल समेत मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अस्वस्थ्य होने की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने फौरन एक्शन लेते हुए मौके पर एसडीएम पंकज मिश्रा को भेजा, जिन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालय के इन छात्र-छात्राओं को विद्यालय के स्टॉफ, स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि बालक एवं बालिका छात्रावास के इन बच्चों ने सयुंक्त मेस में भोजन किया था। उन्होंने उपचार के लिये भर्ती बच्चों की संख्या करीब 80 बताई है। एसडीएम मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भोजन का नमूना जांच हेतु लिया गया है । उनके मुताबिक उपचार के लिये भर्ती सभी बच्चों की स्थिति स्थिर हैं।

किसी भी छात्र-छात्रा के गंम्भीर रूप से पीड़ित होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है। अस्पताल में पीड़ित बच्चों की देखभाल के लिये प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा अधिकारी मौजूद हैं। एसडीएम ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में कुल अध्ययनरत बच्चों की संख्या 450 है।

घटना के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने बताया एकलव्य आवासीय विद्यालय के कुछ और बच्चों को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने  बताया कि अब अस्पतालों में उपचार के लिये भर्ती बच्चों की संख्या 101 हो गई है। इनमें 55 बच्चे मेडिकल कॉलेज में, 37 बच्चे जिला अस्पताल में एवं 11 बच्चे निजी अस्पतालों में भर्ती है। सभी बच्चों को हालत स्थिर है । चिंता जैसी कोई बात नहीं है। सतर्कता के बतौर बच्चों को रात भर अस्पतालों में ही रखा जायेगा।

टॅग्स :जबलपुरमध्य प्रदेशभोजनSchool Education Departmentभोपाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतइंडियन शेफ के हाथ का खाना नहीं खाएंगे पुतिन, विदेश दौरे पर साथ ले जाते हैं अपने शेफ; जानें वजह

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई