मध्यप्रदेश: बारातियों से भरा मिनी ट्रक नदी में गिरी, हादसे में 20 लोगों की मौत, 30 घायल

By स्वाति सिंह | Published: April 18, 2018 03:19 AM2018-04-18T03:19:49+5:302018-04-18T03:48:41+5:30

इस घटना में लगभग 20 लोगों के मरने की खबर है, वहीं 30 लोग घायल बताएं जा रहें है। यह घटना मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास हुई। हादसे की सूचना मिलते पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वहां से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Madhya Pradesh: 20 dead, 30 injured after the truck they were travelling in fell into river Son in Sidhi | मध्यप्रदेश: बारातियों से भरा मिनी ट्रक नदी में गिरी, हादसे में 20 लोगों की मौत, 30 घायल

मध्यप्रदेश: बारातियों से भरा मिनी ट्रक नदी में गिरी, हादसे में 20 लोगों की मौत, 30 घायल

भोपाल,17 अप्रैल: मध्य प्रदेश के सीधी जिला में मंगलवार रात को बारातियों से भरी ट्रक 100 फीट नीचे जा गिरी। इस घटना में लगभग 20 लोगों के मरने की खबर है, वहीं 30 लोग घायल बताएं जा रहें है। यह घटना मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास हुई। हादसे की सूचना मिलते पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वहां से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
जानकारी के मुताबिक यह ट्रक हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात लेकर सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी। तभी अचानक इस दौरान ट्रक पुल पर चढ़ते ही अनियंत्रित हो गया और सोन नदी पुल पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए 100 फीट नीचे नदीं में गिर गया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलेत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर आज रात करीब साढे दस बजे हुआ। कुमार ने बताया, 'मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव कार्य अब भी चल रहा है।' उन्होंने कहा कि मिनी ट्रक को नदी से ऊपर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है।


 

English summary :
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has announced a compensation of Rs 2 lakh to the kin of deceased and the injured will get compensation of Rs 50,000.


Web Title: Madhya Pradesh: 20 dead, 30 injured after the truck they were travelling in fell into river Son in Sidhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे