लुरिनज्योति गोगोई एजेपी अध्यक्ष निर्वाचित
By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:29 IST2020-12-17T20:29:14+5:302020-12-17T20:29:14+5:30

लुरिनज्योति गोगोई एजेपी अध्यक्ष निर्वाचित
शिवसागर(असम), 17 दिसंबर लुरिनज्योति गोगोई को बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित असम जातीय परिषद (एजेपी) का अध्यक्ष चुना गया।
एजेपी के पहले अधिवेशन में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) के पूर्व महासचिव गोगोई को अध्यक्ष चुना गया ।
एजीपी के पूर्व मंत्रियों पबिंद्र डेका और जगदीश भुइयां को क्रमश पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष और महासचिव बनाया गया।
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन राज्य भर से हजारों सदस्यों ने भाग लिया।
गोगोई ने कहा कि वह मार्च-अप्रैल में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में असम में भाजपा के लिए एजेपी को विकल्प बनाने की दिशा में काम करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।