उत्तर प्रदेश: लखनऊ के पास रोडवेज की दो बसों में टक्कर, एक ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 26, 2020 12:11 PM2020-08-26T12:11:33+5:302020-08-26T12:14:03+5:30

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के करीब बुधवार सुबह यूपी रोडवेज की दो बसों में टक्कर हो गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग घायल हुए हैं।

Lucknow Hardoi Road 6 dead and 8 injured after two roadways buses collided | उत्तर प्रदेश: लखनऊ के पास रोडवेज की दो बसों में टक्कर, एक ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत

दो बसों में टक्कर, 6 लोगों की मौत (फोटो-एएनआई)

Highlightsरोडवेज की दो बसों में लखनऊ के पास काकोरी में टक्कर, 6 लोगों की मौतमरने वालों में एक ड्राइवर भी शामिल, एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश में लखनऊ-हरदोई रोड पर दो रोडवेज बसों की आपस में टक्कर में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब लखनऊ के बाहरी इलाके में यूपी रोडवेज की दो बसें और एक ट्रक में टक्कर हो गई। 

ये घटना बुधवार सुबह काकोरी पुलिस स्टेशन के करीब हुई। मरने वालों में एक बस ड्राइवर भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार पांच घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। इनका इस्तेमाल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। इस बीच काकोरी एसीपी एसएम कासिम अबिदी ने इस बात की पुष्टि की है कि 6 लोगों की मौत हुई है और 8 घायल हैं।


काकोरी पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब रोडवेज की एक बस लखनऊ की ओर से आ रही थी। इस बस ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और इस दौरान इसकी टक्कर दूसरे रोडवेड बस से हो गई। पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में एक दोपहिया चालक भी घायल हुआ है जो वहीं पास में था।

वहीं, ट्रक चालक ने बताया कि जब दो बसों की टक्कर हुई तो उसे कुछ भी ख्याल नहीं रहा और उसने भी अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार ये सड़क दुर्घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई। इन दोनों बसों में 25 यात्री सवार थे।

Web Title: Lucknow Hardoi Road 6 dead and 8 injured after two roadways buses collided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे