लाइव न्यूज़ :

कोरोना ने फिर चौंकाया, लखनऊ में सीवेज सैंपल के दौरान मिला वायरस 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2021 20:15 IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पानी में भी कोरोना वायरस पाया गया है। लखनऊ के सीवेज वाटर में कोरोना वायरस मिला है।

Open in App
ठळक मुद्देपहले चरण में लखनऊ के तीन अलग-अलग स्थानों से सीवेज से सैंपल लिए गए थेयह शोध का विषय है कि पानी में मौजूद वायरस से संक्रमण फैल सकता है या नहींप्रयोगशाला परीक्षण के दौरान कोरोना वायरस की हुई पुष्टि

कोरोना वायरस को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पानी में भी कोरोना वायरस पाया गया है। लखनऊ के सीवेज वाटर में कोरोना वायरस मिला है।  यह जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है और लोग बेहद डरे हुए हैं। 

लखनऊ पीजीआइ की माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष उज्जवला घोषाल ने बताया कि पहले चरण में लखनऊ के तीन अलग-अलग स्थानों के सीवेज से सैंपल लिए गए थे। इनमें से एक जगह के सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 

घोषाल ने बताया कि इन तीन स्थानों में खदरा, मछली मोहल्ला और चौक स्थित घंटाघर के सीवेज का पानी शामिल था। खदरा के रूकपुर से लिए गए सैंपल का जब प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया तो उसमें कोरोना वायरस मिला है। 

इस कारण पानी में मिला वायरस

उन्होंने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट को इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के पास भेज दिया गया है। उनके अनुसार, पानी में वायरस मिलने का कारण लोगों का मल है। लोग  कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अपने घरों में ही आइसोलेट हैं, ऐसे में उनका मल सीवेज तक पहुंच जाता है। विभिन्न देशों में किए गए शोध में सामने आया है कि लोगों के मल में कोरोना वायरस होता है। कोरोना के आधे फीसद मरीजों के मल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 

संक्रमण को लेकर और शोध की जरूरत

उनका कहना है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और आइसीएमआर के पास रिपोर्ट भेज दी गई है। हालांकि फाइनल रिपोर्ट उन्हें ही देनी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी यह भी शोध का विषय है कि पानी में मौजूद वायरस से संक्रमण फैल सकता है या नहीं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार से पहले भाजपा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ और सिक्किम के प्रभारी, 12वीं पास?, नितिन नबीन को बनाकर भाजपा ने सबको चौंकाया

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

भारतबिहार में बिजली उपभोक्ता हैं बेहाल, अभियंता से लेकर प्रबंध निदेशक तक हैं खुशहाल, उपभोक्ता पीस रहे हैं बदहाली की चक्की में

भारतSydney Mass Shooting: पीएम मोदी ने हनुक्का उत्सव के दौरान बोंडी बीच हमले की निंदा की, कहा- 'आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस'

भारतNitin Nabin: नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया